रतिया में शॉर्ट सर्किट से साइकिल स्टोर पर लगी आग
15 लाख का सामान जलकर स्वाहा
Feb 1, 2025, 12:48 IST

फतेहाबाद, 1 फरवरी जिले के शहर रतिया में टोहाना रोड टैक्सी स्टैंड के सामने स्थित साइकिल स्टोर में शुक्रवार देर रात्रि को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का साइकिल का सामान जलकर खाक हो गया। देर रात को ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि दुकान में लगी आग इतनी भयंकर थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में अधिकतर सामान जल चुका था।मिली जानकारी के तहत रतिया के टोहाना रोड पर टैक्सी स्टैंड के सामने हैप्पी मित्तल नामक युवक साइकिल स्टोर के नाम से साइकिलों की दुकान का काम करता है। हैप्पी ने बताया कि रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। देर रात करीब साढ़े 12 बजे टोहाना रोड पर कार्यरत चौकीदार ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है और अंदर से धुंआ निकल रहा है। सूचना मिलते ही दुकान मालिक हैप्पी और उसके परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग काफी भयंकर रूप ले चुकी थी। हैप्पी ने वहां मौजूद लोगों की सहायता से जैसे ही दुकान का शटर खोला तो हवा के चलते आग और तेज भडक़ उठी। बढ़ती आग के बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान संचालक हैप्पी ने बताया कि उसकी दुकान में दो दिन पूर्व भी 3 लाख के करीब नया साइकिल का सामान आया था। इससे पहले भी उसकी दुकान में लाखों रुपए का सामान पड़ा था। संचालक ने बताया कि आज से उसकी दुकान में पड़े साइकिल, ई-साइकिल, बच्चों की ट्राई साइकिल, टायर, साइकिल में प्रयोग होने वाली एसेसरी का सामान सहित करीब 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है।