Pal Pal India

टोहाना में मेडिकल स्टोर में आग से लाखों का सामान जलकर स्वाह

 
  टोहाना में मेडिकल स्टोर में आग से लाखों का सामान जलकर स्वाह
फतेहाबाद, 12 अप्रैल जिले के शहर टोहाना में वाल्मीकि चौक स्थित नैन मेडिकल स्टोर में शनिवार अलसुबह लगी आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाह हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग से दुकानदार को हुए नुकसान को देखते हुए केमिस्ट एसोसिएशन से सरकार से उसकी आर्थिक मदद की भी मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार गांव धमतान निवासी अमित नैन की टोहाना में वाल्मीकि चौक के पास नैन मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उसने करीब 7 साल पहले यह दुकान की थी। अमित ने बताया कि शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके घर चला गया था। देर रात करीब अढ़ाई बजे होमगार्ड ने उसे सूचना दी कि उसकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचा वहीं दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। दुकानदार के अनुसार आगजनी की इस घटना में दुकान में लगा एसी, फ्रिज, फिटिंग, इनवर्टर, बैटरी और दवाइयों सहित करीब 12 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। अमित ने कहा कि इस दुकान से ही उनका परिवार चलता है। आग से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उसने हरियाणा सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दूसरी ओर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान कन्हैया लाल अरोड़ा ने भी प्रदेश सरकार से पीडि़त दुकानदार को आर्थिक मदद देने की मांग की है ताकि अमित दोबारा अपना कारोबार शुरू कर सके।