Pal Pal India

फतेहाबाद में भिड़े पंजाब व हरियाणा किन्नर गुट, 13 के खिलाफ एफआईआर

 
 फतेहाबाद में भिड़े पंजाब व हरियाणा किन्नर गुट, 13 के खिलाफ एफआईआर
 फतेहाबाद, 5 मार्च । पंजाब व हरियाणा किन्नरों के दो पक्षों में हुए लड़ाई झगड़े के मामले में हरियाणा पक्ष के दिलबाग की शिकायत पर रतिया पुलिस ने पंजाब पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बुधवार को सदर रतिया पुलिस को दी शिकायत में रतिया के वार्ड नंबर 2 निवासी 55 वर्षीय दिलबाग सिंह ने बताया कि वह महंत समाज से है और उसने टिब्बा कॉलोनी में डेरा बना रखा है। उसका सलीम हाजी उर्फ फूलवाली पंजाब के बोहा निवासी महंत के साथ पंजाब बॉर्डर के साथ लगते कई गावों में बधाइयां देने को लेकर अपना अपना क्षेत्र के दावे के तहत विवाद चल रहा है। इसको लेकर ब्राह्मणवाला चौकी में दोनों पक्षों की बैठक भी हुई थी जिसमें कोई फैसला न होने पर 15 मार्च को दोबारा बैठक बुलाई गई थी। महंत दिलबाग सिंह ने आरोप लगाया कि ब्राह्मणवाला चौकी में आपसी समझौते की बैठक खत्म होने के बाद वह तनु महंत, सिम्मी, सुखपाल अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से चले गए। जैसे ही वह नंगल ढाणी भाखड़ा नहर के बीच पहुंचे तो वहां पर सलीम हाजी महंत, उसका ड्राईवर बलकार सिंह, जग्गी सहित अन्य 10 लोग दो गाडिय़ों में सवार होकर आए और उनकी गाड़ी को रोककर उन पर हमला बोल दिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण एकजुट हो गए ग्रामीणों को आता देखकर हमला करने वाले लोग उन्हें घायल करके भाग गए। इस बारे सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने महंत दिलबाग की शिकायत पर पंजाब के बोहा निवासी महंत सलीम हाजी, बलकार, जग्गी व 10 अन्य लोगों के खिलाफ लड़ाई झगड़ा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।