Pal Pal India

फतेहाबाद में मंगलवार को छाई मौसम की पहली धुंध, स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 
 फतेहाबाद में मंगलवार को छाई मौसम की पहली धुंध, स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहाबाद, 12 नवम्बर  मौसम में मंगलवार को बदलाव आया है। फतेहाबाद जिले में आज इस सीजन की पहली गहरी धुंध छाने से सुबह बेहद कम दृश्यता
रही। सुबह के समय सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और धुंध के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी। बदले माैसम ने अब तक दिन में गर्मी झेल रहे लोगों को सर्दी का एहसास कराया। वहीं धुंध के कारण वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। सड़काें पर छाई धुंध के कारण जिले के भूना क्षेत्र में एक स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उधर, टोहना में धुंध में विजिबिलिटी कम (दृश्यता) होने से रोडवेज बस भी सड़क से नीचे उतर गई, हालांकि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भूना के गांव नहला के एक निजी स्कूल की वैन दहमान गांव से बच्चों को लेकर सिवानी रोड होते हुए वापस नहला आ रही थी। इसी दौरान दहमान के मुर्गी फार्म पर काम करने वाला संजय बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बदले माैसम के चलते सड़क पर धुंध हाेने से बाइक और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार संजय गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं वैन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बाइक सवार संजय (35) को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
इसके अलावा टोहाना जा रही रोडवेज बस भी धुंध में सड़क से उतरने का घटना सामने आई है। हालांकि बस पलटने से बच गई जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जाता है कि यहां टोहाना-रतिया रोड पर जमालपुर शेखां के फाटक पर ब्रिज बन रहा है। जिस कारण वाहन जमालपुर से लोकल रोड पर दमकोरा होकर टोहाना जा रहे हैं। सड़क संकरा होने पर कई बार वाहन सड़क से नीचे उतर जाते हैं।