फतेहाबाद लघु सचिवालय को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
-बम स्क्वॉड ने की तलाशी, कुछ संदिग्ध नहीं मिला
Jan 16, 2026, 13:46 IST

फतेहाबाद, 16 जनवरी फतेहाबाद के लघु सचिवालय को शुक्रवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उपायुक्त को प्राप्त ईमेल के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा सुरक्षा के मद्देनजर लघु सचिवालय को सील कर दिया गया। कर्मचारियों तथा आमजन की एंट्री पर रोक लगा दी गई तथा सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। प्रशासन द्वारा हिसार से बम स्कवायड टीम को बुलाया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। लघु सचिवालय में कोने-कोने की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल अभी तक संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
उन्हाेंने बताया कि मेल आऊटलुक ईमेल आईडी से भेजी गई है। मेल के कंटेंट्स हरियाणा से रिलेटिड नहीं है। इससे पहले भी मई 2025 में ऐसी मेल आई थी। पहले भी मेल में जांच की गई तो पाया कि वीपीएन का इस्तेमाल करके ऐसी मेल भेजी जाती है। वीपीएन में रियल आईपी मास्क हो जाता है और लोकेशन दूसरी कंट्री की आती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर हमारे देश के नहीं होते, जिस कारण असली व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाती। अब आई मेल की जांच को लेकर आउटलुक को मेल करके मेल आईडी बारे जानकारी मांगी गई है।
एसपी ने बताया कि मेल में तमिलनाडू के बारे में बात लिखी गई थी, उसका यहां से कोई रिलेशन नहीं था। हो सकता है कि यह कोई बल्क मेल हो। सभी चेकिंग की जा चुकी है। कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद के उपायुक्त डॉ.विवेक भारती इन दिनों ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में एडीसी अनुराग ढालिया कार्यवाहक डीसी का कार्य देख रहे हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे फतेहाबाद के डीसी की मेल पर लघु सचिवालय को बम से उड़ाने का मेल आया। उस समय लघु सचिवालय में कर्मचारियों की हाजिरी कम थी।
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा सुरक्षा के मद्देनजर लघु सचिवालय को सील कर दिया गया। कर्मचारियों तथा आमजन की एंट्री पर रोक लगा दी गई तथा सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। प्रशासन द्वारा हिसार से बम स्कवायड टीम को बुलाया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। लघु सचिवालय में कोने-कोने की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल अभी तक संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
उन्हाेंने बताया कि मेल आऊटलुक ईमेल आईडी से भेजी गई है। मेल के कंटेंट्स हरियाणा से रिलेटिड नहीं है। इससे पहले भी मई 2025 में ऐसी मेल आई थी। पहले भी मेल में जांच की गई तो पाया कि वीपीएन का इस्तेमाल करके ऐसी मेल भेजी जाती है। वीपीएन में रियल आईपी मास्क हो जाता है और लोकेशन दूसरी कंट्री की आती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर हमारे देश के नहीं होते, जिस कारण असली व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाती। अब आई मेल की जांच को लेकर आउटलुक को मेल करके मेल आईडी बारे जानकारी मांगी गई है।
एसपी ने बताया कि मेल में तमिलनाडू के बारे में बात लिखी गई थी, उसका यहां से कोई रिलेशन नहीं था। हो सकता है कि यह कोई बल्क मेल हो। सभी चेकिंग की जा चुकी है। कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद के उपायुक्त डॉ.विवेक भारती इन दिनों ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में एडीसी अनुराग ढालिया कार्यवाहक डीसी का कार्य देख रहे हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे फतेहाबाद के डीसी की मेल पर लघु सचिवालय को बम से उड़ाने का मेल आया। उस समय लघु सचिवालय में कर्मचारियों की हाजिरी कम थी।

