Pal Pal India

फतेहाबाद: लाखों के गहने चोरी, लडिय़ां उतारने आए युवकों पर लगा आरोप

 
  फतेहाबाद: लाखों के गहने चोरी, लडिय़ां उतारने आए युवकों पर लगा आरोप
फतेहाबाद, 16 नवंबर  शहर के हिसार रोड स्थित अलफा इंटरनेशनल सिटी के एक मकान से लाखों रुपये के सोने के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। मकान मालिक ने उसके घर लडिय़ां उतारने आए दो युवकों पर गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अलफा इंटरनेशनल सिटी फतेहाबाद निवासी तेजविन्द्र कौर ने कहा है कि उसने मकान में दीवाली से एक दिन पहले दीपक निवासी फुलां, सुखदीप उर्फ सुखा निवासी ढाणी मियां खां जोकि मोगा इलैक्ट्रोनिक्स, भूना रोड, फतेहाबाद के पास काम करते हैं, से बिजली की लडिय़ां लगवाई थी। 14 नवम्बर शाम को वह अपनी बेटी के साथ सामान लेने के लिए बाजार गई थी। घर के नीचे वाले पॉर्शन में किरायेदार ममता रानी मौजूद थी।
इसी दौरान शाम को उक्त आरोपी उसके घर लडिय़ां उतारने के लिए आए थे। कुछ देर बाद जब वह वापस घर लौटी तो देखा कि अलमारी में रखे पर्स से 12 तोले सोने के जेवरात गायब थे। इस पर उसने आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर लडिय़ां उतारने आए दोनों युवक उसके घर से लाखों के गहने चोरी कर ले गए हैं। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस बारे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।