फतेहाबाद: प्राचार्य ने जेबीटी टीचर पर लगाया शराब पीकर धमकाने का आरोप, केस दर्ज
Nov 19, 2023, 18:01 IST

फतेहाबाद, 19 नवंबर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव लाम्बा के प्राचार्य ने गांव ढाणी काका सिंह में कार्यरत जेबीटी अध्यापक पर शराब के नशे में धुत्त होकर उसे धमकाने व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। इस बारे में रविवार को प्राचार्य ने रतिया पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में प्राचार्य उग्रसैन ने कहा है कि प्रवीन कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ढाणी काका सिंह में जेबीटी के पद पर कार्यरत है। उसने ढाणी काका सिंह पाठशाला में कार्यरत उसके साथी प्रवीन कुमार, राजकीय व.मा. विद्यालय लाम्बा में कार्यरत इतिहास प्रवक्ता शांति कुमार, आईओएलएम कलस्टर लाम्बा गुलशन कुमार, लाम्बा स्कूल के क्लर्क मनजीत सिंह, एबीआरसी कलस्टर लाम्बा रूपेश को फोन कर उसके खिलाफ धमकी भरे लहजे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे गालियां निकाली। शांति कुमार के मोबाइल पर प्रवीन कुमार ने उससे भी बात की और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्राचार्य ने इस बारे रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी और कहा है कि प्रवीन कुमार का तौर तरीका व उसका धमकाने वाला लहजा उसे ड्यूटी पूरी करने में बाधा डाल रहा है वहीं उसे जान से भी खतरा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में प्राचार्य उग्रसैन ने कहा है कि प्रवीन कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ढाणी काका सिंह में जेबीटी के पद पर कार्यरत है। उसने ढाणी काका सिंह पाठशाला में कार्यरत उसके साथी प्रवीन कुमार, राजकीय व.मा. विद्यालय लाम्बा में कार्यरत इतिहास प्रवक्ता शांति कुमार, आईओएलएम कलस्टर लाम्बा गुलशन कुमार, लाम्बा स्कूल के क्लर्क मनजीत सिंह, एबीआरसी कलस्टर लाम्बा रूपेश को फोन कर उसके खिलाफ धमकी भरे लहजे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे गालियां निकाली। शांति कुमार के मोबाइल पर प्रवीन कुमार ने उससे भी बात की और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्राचार्य ने इस बारे रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी और कहा है कि प्रवीन कुमार का तौर तरीका व उसका धमकाने वाला लहजा उसे ड्यूटी पूरी करने में बाधा डाल रहा है वहीं उसे जान से भी खतरा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।