Pal Pal India

फतेहाबाद: पेड़ से टकराई कार, भाई-बहन की मौत

 
फतेहाबाद: पेड़ से टकराई कार, भाई-बहन की मौत
फतेहाबाद, 11 मार्च। हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर सिरसा लौट रहे परिवार की कार गांव ढाणी गोपाल के समीप शनिवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मृतकों में 57 वर्षीय बजरंगदास व 36 वर्षीय बबली देवी शामिल है, जो रिश्ते में सगे-बहन भाई हैं। हादसे में घायल 22 वर्षीय शिवा व 40 वर्षीय राकेश कुमार का अग्रोहा में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सिरसा के गौशाला रोड निवासी वृद्ध महिला बिरमा देवी टाक के निधन के बाद परिवार के सदस्य शुक्रवार को अस्थियां गंगा में विसर्जित करने गए थे। शनिवार की अलसुबह बजरंग दास अपनी मां की अस्थियां गंगा में विसृजित करके अपने घर सिरसा के लिए चले थे। बताया गया है कि कार को शिवा चला रहा था और बबली अगली सीट पर बैठी हुई थी। कार की पिछली सीट पर बबली का पति राकेश कुमार व भाई बजरंग दास बैठे हुए थे। बताया जाता है कि गांव ढाणी गोपाल चोपटा के नजदीक शिवा को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और तेज गति में पेड़ से टकरा गई।

हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और इस बारे पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी भूना में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में बबली को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 22 वर्षीय शिवा व 57 वर्षीय बजरंगदास तथा 40 वर्षीय राकेश को गंभीर हालत के चलते अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बजरंग दास ने भी दम तोड़ दिया।