Pal Pal India

फतेहाबाद: पेंशन लेकर लौट रहे बुजुर्ग से 15 हजार लूट, 35 हजार बचे

 
फतेहाबाद: पेंशन लेकर लौट रहे बुजुर्ग से 15 हजार लूट, 35 हजार बचे
फतेहाबाद, 15 मार्च। जिले में छीना झपटी व लूटपाट की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भी जिले के शहर टोहाना में पेंशन लेकर लौट रहे एक बुजुर्ग से दो मोटरसाइकिलों पर आए चार युवकों द्वारा 15 हजार रुपये लूटने का समाचार है। पीडि़त बुजुर्ग पेंशन के 50 हजार रुपये निकलवाकर लौट रहा था। पीडि़त द्वारा इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि साइकिल पर जा रहे बुजुर्ग का बाइक सवार युवक पीछा कर रहे हैं।

पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के सुंदर नगर निवासी एक्स सर्विसमैन 80 वर्षीय तेजा सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को वह पंजाब नेशनल बैंक से अपनी पेंशन के 50 हजार रुपए निकलवाकर साइकिल पर वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह दमकौरा रोड पर वह पहुंचा तो दो मोटरसाइकिल पर आए चार युवक आए। एक बाइक वाले ने उसके साइकिल के आगे बाइक लगाकर उसे गिरा दिया और फिर पीछे वाले बाइक सवार ने उसकी जेब में हाथ डालकर नोटों की गड्डी निकाल ली। इतने में रबड़ टूटने पर एक गड्डी उसके हाथ चली गई, बाकी नकदी उसके जेब में रह गई। नकदी छीनने के बाद लूटेरे युवक मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग ने बताया कि उसकी जेब में 50 हजार रुपये थी लेकिन गनीमत रही कि उसकी जेब से लूटेरे 15 हजार की राशि ही निकाल पाए, 35 हजार रुपए बच गए। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।