Pal Pal India

रतिया में किसान संगठनों ने किया भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध

 
  रतिया में किसान संगठनों ने किया भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध
फतेहाबाद, 19 अप्रैल । सिरसा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने शुक्रवार को रतिया विधानसभा के अनेक गांवों का दौरा किया। रतिया पहुंचे भाजपा प्रत्याशी को किसान संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। अशोक तंवर के रतिया आगमन पर इंकलाबी नौजवान सभा व भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के सदस्यों ने काले झंडे दिखाकर भाजपा नेताओं का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।
किसानों द्वारा अशोक तंवर के काफिले के आगे आने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों द्वारा भाजपा नेताओं की गाडिय़ों के आगे जाकर रोकने का प्रयास करने पर पुलिस ने करीब 20 किसानों को हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया है। बता दें कि रतिया में प्रचार के लिए आ रहे भाजपा उम्मीदवार व अन्य भाजपा नेताओं का किसानों द्वारा लगातार विरोध जारी है, जिसके चलते प्रशासन को भाजपा नेताओं के आगमन पर भारी पुलिसबल तैनात करना पड़ रहा है। भाजपा नेताओं को भी किसानों के विरोध के चलते रतिया विधानसभा क्षेत्र में प्रचार को लेकर पुलिस बल का सहारा लेना पड़ रहा है।
शुक्रवार को भी सिरसा लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर, विधायक लक्ष्मण नापा सहित अन्य नेताओं का शहर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन था जिसको लेकर शहर में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। शुक्रवार सुबह जैसे ही अशोक तंवर, विधायक लक्ष्मण नापा फतेहाबाद रोड नहर के पास एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस आ रहे थे तो भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह व इंकलाबी नौजवान सभा के संयोजक गुरप्रीत सिंह गोपी की अगुवाई में अनेक किसानों ने उनका विरोध करते हुए उन्हे काले झंडे दिखाए।