Pal Pal India

भाजपा नेताओं से किसानों की खुली बहस 23 को चंडीगढ़ में

 
भाजपा नेताओं से किसानों की खुली बहस 23 को चंडीगढ़ में
  अंबाला, 19 अप्रैल। हरियाणा की जेल में बंद किसानों अनीश खटकड़, नवदीप सिंह, गुरकीरत सिंह की रिहाई के लिए दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर स्थित शम्भू रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। लखविंदर सिंह औलख बताया कि किसान अनीश खटकड़ पिछले 31 दिनों से जेल में आमरण अनशन पर है और उनकी तबियत काफी नाजुक है। आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा ने मीटिंग कर के ऐलान किया कि आगामी 22 अप्रैल को जींद जिले में पंचायत आयोजित कर के सख्त फैसले का ऐलान करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे। औलख ने कहा कि 16 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों मोर्चों ने किसानी मुद्दों पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मीडिया के सामने खुली बहस करने का चैलेंज स्वीकार किया था लेकिन भाजपा ने अब तक उस पर कोई जवाब नहीं दिया है। दोनों मोर्चे के नेताओं ने ऐलान किया कि वे 23 अप्रैल को चंडीगढ़ के किसान भवन में मौजूद रहेंगे और भाजपा के केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व का खुली बहस के लिए इंतजार रहेगा। आज किसान नेता सुरजीत फूल, अभिमन्यु कोहाड, अमरजीत मोहडी, लखविंदर सिंह औलख, सुखजीत सिंह हरदोझण्डे, दिलबाग सिंह हरिगढ, सवेंद्र सिंह चौताला, गुरदास सिंह लक्कड्वाली आदि मौजूद रहे।