फैक्ट्री कर्मचारी के युवकों ने 50 हजार रुपये चुराए
Nov 1, 2024, 19:01 IST
सोनीपत, 1 नवंबर सोनीपत में फैक्ट्री कर्मचारी को बातों में लगाकर युवकों ने
उसके 50 हजार रुपए से भरा लिफाफा चुरा लिया। लिफाफे में चार कर्मियों को दिवाली पर
मिली बोनस के रुपए थे। कुंडली पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्र
में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। थाना कुंडली में दी शिकायत में रौनक कुमार ने बताया कि वह
मूल रूप से पलामु (झारखंड) का निवासी है। वह यहां कुंडली में एपल प्रेंटिंग फैक कंपनी
में नौकरी करता है।
दिवाली पर उसे कंपनी की ओर से बोनस दिया गया था। साथी कर्मी जितेंद्र
कुमार, ललित रावत, ललित मोहन का बोनस भी उसी ने लिया था। बोनस के करीब 50 हजार रुपए
चार कर्मियों के लिए लिफाफे में थे। जाते समय रास्ते में प्रेम कालोनी के पूल के पास
दो युवक एक गाड़ी से उतर कर उसके पास आए। दोनों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और
इसके बाद उसके पास मौजूद बोनस के रुपए के चारों लिफाफे लेकर अपनी गाड़ी मे बैठ कर भाग
गए।
युवकों ने उसे अखबार का एक बंडल पकड़ाया था। इस पर काली टेप लगी
थी। जो नोटों की गड्डी की तरह लगता है। युवकों ने उसको धोखा देकर 50 हजार रुपए लेकर
चले गए। कुंडली थाना के एएसआई अनिल के अनुसार 31 अक्टूबर की शाम काे
थाने में सूचना मिली थी कि रौनक कुमार नाम के व्यक्ति से कुछ लड़कों ने रुपए की धोखाधड़ी
की है। वह इसके बाद प्रेम कालोनी वाले फ्लाई ओवर के पास पहुचा। वहां पर डायल 112 की
टीम भी मौजूद थी। रौनक की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
उसके 50 हजार रुपए से भरा लिफाफा चुरा लिया। लिफाफे में चार कर्मियों को दिवाली पर
मिली बोनस के रुपए थे। कुंडली पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्र
में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। थाना कुंडली में दी शिकायत में रौनक कुमार ने बताया कि वह
मूल रूप से पलामु (झारखंड) का निवासी है। वह यहां कुंडली में एपल प्रेंटिंग फैक कंपनी
में नौकरी करता है।
दिवाली पर उसे कंपनी की ओर से बोनस दिया गया था। साथी कर्मी जितेंद्र
कुमार, ललित रावत, ललित मोहन का बोनस भी उसी ने लिया था। बोनस के करीब 50 हजार रुपए
चार कर्मियों के लिए लिफाफे में थे। जाते समय रास्ते में प्रेम कालोनी के पूल के पास
दो युवक एक गाड़ी से उतर कर उसके पास आए। दोनों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और
इसके बाद उसके पास मौजूद बोनस के रुपए के चारों लिफाफे लेकर अपनी गाड़ी मे बैठ कर भाग
गए।
युवकों ने उसे अखबार का एक बंडल पकड़ाया था। इस पर काली टेप लगी
थी। जो नोटों की गड्डी की तरह लगता है। युवकों ने उसको धोखा देकर 50 हजार रुपए लेकर
चले गए। कुंडली थाना के एएसआई अनिल के अनुसार 31 अक्टूबर की शाम काे
थाने में सूचना मिली थी कि रौनक कुमार नाम के व्यक्ति से कुछ लड़कों ने रुपए की धोखाधड़ी
की है। वह इसके बाद प्रेम कालोनी वाले फ्लाई ओवर के पास पहुचा। वहां पर डायल 112 की
टीम भी मौजूद थी। रौनक की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज कर लिया है।