भिवानी में 17 और जंतर-मंतर पर 18 को प्रदर्शन करेंगे पूर्व सैनिक
वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग पर अड़े पूर्व सैनिक
Thu, 9 Feb 2023

भिवानी, 9 फरवरी। देश की सेवा व रक्षा के लिए अपने जीवन का अहम हिस्सा देने वाले पूर्व सैनिक वन रैंक-वन पेंशन में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर पूर्व सैनिक 17 फरवरी को भिवानी में और 20 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे।
हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ व डिफेंस वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने पूर्व सैनिकों की बैठक में कहा कि वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक पहले भिवानी में और फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों साथ ओआरओपी में अन्याय किया है। इससे खिलाफ पूर्व सैनिकों में भारी रोष है।
चौहान ने कहा कि हाल में पारित वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति होने के कारण जेसीओज और ओआर को इस लाभ से वंचित रखा गया है। 7 नवंबर 2015 को सरकार ने नया आदेश जारी कर ओआरओपी को वन रैंक-फाइव पेंशन बना दिया। जिसके तहत समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने वालों को इससे बाहर कर दिया गया, जबकि 46 प्रतिशत सैनिक समय से पहले सेवानिवृत्त हो जाते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार वन रैंक-वन पेंशन में विसंगतियों को दूर कर पूर्व सैनिकों को इसका लाभ दे।
चौहान ने कहा कि 17 फरवरी को भिवानी के समस्त पूर्व सैनिक और सैनिक संगठन स्थानीय नेहरू पार्क में सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे। यहां शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र सौंपेंगे। इसके बाद 20 फरवरी को सुबह 6 बजे शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिल्ली जंतर-मंतर के लिए कूच करेंगे, जिसमें भिवानी से भारी संख्या में पूर्व सैनिक जंतर मंतर के लिए कूच करेंगे तथा धरने में भागीदारी करेंगे।
हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ व डिफेंस वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने पूर्व सैनिकों की बैठक में कहा कि वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक पहले भिवानी में और फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों साथ ओआरओपी में अन्याय किया है। इससे खिलाफ पूर्व सैनिकों में भारी रोष है।
चौहान ने कहा कि हाल में पारित वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति होने के कारण जेसीओज और ओआर को इस लाभ से वंचित रखा गया है। 7 नवंबर 2015 को सरकार ने नया आदेश जारी कर ओआरओपी को वन रैंक-फाइव पेंशन बना दिया। जिसके तहत समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने वालों को इससे बाहर कर दिया गया, जबकि 46 प्रतिशत सैनिक समय से पहले सेवानिवृत्त हो जाते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार वन रैंक-वन पेंशन में विसंगतियों को दूर कर पूर्व सैनिकों को इसका लाभ दे।
चौहान ने कहा कि 17 फरवरी को भिवानी के समस्त पूर्व सैनिक और सैनिक संगठन स्थानीय नेहरू पार्क में सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे। यहां शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र सौंपेंगे। इसके बाद 20 फरवरी को सुबह 6 बजे शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिल्ली जंतर-मंतर के लिए कूच करेंगे, जिसमें भिवानी से भारी संख्या में पूर्व सैनिक जंतर मंतर के लिए कूच करेंगे तथा धरने में भागीदारी करेंगे।