Pal Pal India

भूमि की रजिस्ट्रियों का कार्य आरंभ होने पर पूर्व विधायक का किया सम्मान​​​​​​​

 
 भूमि की रजिस्ट्रियों का कार्य आरंभ होने पर पूर्व विधायक का किया सम्मान​​​​​​​
 कालांवाली 6 जुलाई 

कालांवाली  शहर व गांव एरिया की बंद पडी भूमि की रजिस्ट्रियों का कार्य आरंभ होने पर शनिवार को कालांवाली की प्रोपर्टी डीलर
एसोसिएशन द्वारा पूर्व विधायक के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसोसिएशन के सदस्य मिट्ठू सिंह मांगट, मक्खन अरोडा व रोशन डाबला ने बताया कि सरकार द्वारा गांव कालांवाली को नगर पालिका में शामिल करने को लेकर कानूनी प्रक्रिया चल रही है जिसके चलते सरकार द्वारा गांव व शहर की रजिस्ट्रियां बद कर रखी थी, इसके अलावा शहर व गांव के कुछ एरिया को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी ओर पालिका द्वारा लोगों से एनओसी व एनडीसी मांगी जाती थी। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कत पेश आ रही थी।उन्होंने बताया कि उक्त समस्या को लेकर एसोसिएशन द्वारा कुछ दिन पूर्व ही पूर्व विधायक को मांग पत्र सौंपा गया था। तीन जुलाई को सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी के आगमन दौरान पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने उक्त समस्या सीएम के समक्ष रखी, जिस पर सीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त एरिया की बंद रजिसिट्रयों को खोलने के निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या का समाधान होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। उक्त विषय को लेकर आज पूर्व विधायक का सम्मान किया गया। पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके अलावा भी शहर की विभिन्न् समस्याएं सीएम के समक्ष रखी गई है, जिनकी जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी ओर शहर व गांवों में करोडों की राशि से विकास कार्य शुरू होंगे।इस मौके पर हरपाल सिंह नंबरदार, प्रदीप जैन, मंडल अध्यक्ष संजय गांबा, रमेश प्रजापति, विजय कुमार, मनोज गर्ग, विक्की अरोडा, गुरमीत सिंह, बब्बी अरोड़ा, बलकौर सिंह, नीटा जिंदल, ओमप्रकाश, बिंदर सिंह, नरेश कुमार, शिवराज सिंह, भूषण गोयल आदि मौजूद थें ।