पूर्व मंत्री विज का फिर छलका दर्द
Apr 14, 2024, 20:44 IST

अंबाला, 14 अप्रैल। हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज का दर्द फिर छलक उठा। विज ने कहा कि वे अपनी अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के अलावा कहीं भी चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। अंबाला कैंट से कमल खिलाएंगे। कहा कि अब मेरे साथ जो हुआ, मुझे समझ में आ गया है। इसलिए मैं अब यहीं रहूंगा। इसके साथ विज ने लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा न करने पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी तक संगठन ही नहीं बना सकी। जैसे एजेंसियां बांटती है इन्होंने वैसे ही बांटना है जैसे मोलभाव होता है वैसे ही होना है। वहीं, पूर्व गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान भाजपा ने राक्षस व डाकू को टिकट दी पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को तो हर चीज में उल्टा नजर आता है। सच में झूठ, झूठ में सच और अच्छे में बुरा व बुरे में अच्छा नजर आता है। विज ने कहा कि क्या उन्हें अपने बंदे नजर नहीं आते? संदेशखाली में जो हुआ वे नजर क्यों नहीं आता, जब श्वष्ठ की टीम को मारते-पीटते हैं। कहा कि उन्होंने उल्टा चश्मा पहना हुआ है इसलिए उनको अपना चश्मा ठीक कराना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। एक झटके में देश से गरीबी मिटा देंगे। इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि पहले 70 सालों में जो नहीं हो कर सका, वो अब कैसे कर देंगे। जनता समझदार है जनता ने सभी पार्टियों के राज देखे हैं।
विज ने कहा कि राहुल गांधी जी गलतफहमी में हैं। जनता तो चुनावों का इंतजार कर रही है। विज ने यह भी कहा कि 4 जून के बाद राहुल गांधी कुछ न कुछ तो करेंगे या मिठाई बेचेंगे या कुछ और।
विज ने कहा कि राहुल गांधी जी गलतफहमी में हैं। जनता तो चुनावों का इंतजार कर रही है। विज ने यह भी कहा कि 4 जून के बाद राहुल गांधी कुछ न कुछ तो करेंगे या मिठाई बेचेंगे या कुछ और।