Pal Pal India

आबकारी विभाग की छापेमारी:ठेका किया सील; कम रेट में शराब का पव्वा बेचा जा रहा था

 
आबकारी विभाग की छापेमारी:ठेका किया सील; कम रेट में शराब का पव्वा बेचा जा रहा था
सिरसा 2 फ़रवरी  सिरसा में कम रेट पर शराब बेचने पर आबकारी विभाग ने शहर के बरनाला रोड पर स्थित शराब ठेका को सील कर दिया है। विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ठेके पर सील करने की सूचना चस्पा कर दी। अगले तीन दिनों तक यह ठेका सील रहेगा।

जानकारी के अनुसार, बरनाला रोड स्थित ठेके पर लोगों को निर्धारित रेट से कम पर शराब का पव्वा बेचा जा रहा था। जिस वजह पर इस ठेके पर खरीदारों की संख्या बढ़ने लगी और शहर के दूसरे शराब ठेकों पर खरीदारों की संख्या कम होने लगे। ऐसे में इसकी शिकायत जिला आबकारी विभाग से की गई। शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने जांच शुरू की तो पाया गया कि बरनाला रोड स्थित ठेके पर तय रेट से कम में शराब बेची जा रही है।

कोई रेट से कम में शराब नहीं बेच सकता

जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद आबकारी विभाग ने उक्त शराब ठेका को तीन दिनों के लिए सील कर दिया और यह सूचना ठेके पर चस्पा कर दी। ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बता दें कि पहले शहर के अलग-अलग हिस्सों में शराब के रेट अलग हुआ करते थे।

शहर के एक छोर पर देसी शराब की बोतल 100 रुपए में मिलती तो दूसरे छोर पर 120 रुपए में। कहीं पर तो 150 रुपए में दी जाती। अब सभी ठेका संचालकों ने पूल बनाकर एक रेट तय कर रखा है। कोई भी ठेका संचालक तय रेट से कम में शराब नहीं बेच सकता।