Pal Pal India

बीजेपी के दस साल शासन में हर वर्ग दुखी, अब कर रहे झूठी घोषणाएं: कुमारी सैलजा

 
 बीजेपी के दस साल शासन में हर वर्ग दुखी, अब कर रहे झूठी घोषणाएं: कुमारी सैलजा
 हांसी, 10 अगस्त। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध हांसी में पदयात्रा निकाली। शहर के विभिन्न बाजारों से यह पदयात्रा गुजरी और जगह-जगह पर फूलों की वर्षा करके पदयात्रा का लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, बहन कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए। कुमारी सैलजा की पदयात्रा में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़़ा। पदयात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर जोश का प्रदर्शन किया। 

इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हांसी में हजारों कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर बीजेपी के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने विकास के नाम पर दस सालों में कुछ भी नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने दस हजार किलोमीटर यात्रा करके संदेश दिया और उसी को आगे बढ़ाते हुए उनके संदेश को आप तक पहुंचाने के लिए आज हम आपके बीच में आए हैं और यह संदेश पूरे प्रदेश में पहुंचाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पिछले दस सालों से लगातार जन विरोधी फैसले लिए है। जिस कारण जनता परेशान है।

उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से प्रदेश की बागडोर बीजेपी के हाथ में और आज हमें विकास को ढूंढना पड़ रहा है। जब विकास ढूंढने जाते हैं तो कूडे के ढेर व गंदगी ही दिखाई देती है विकास कहीं नजर नहीं आता। बेरोजगार युवा और किसान अपने हकों के लिए मांग उठाते हैं तो उन पर लाठियां चलाई जाती है। आज कर्मचारी वर्ग परेशान है इसी लिए वे अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे हुए है। महिलाओं को महंगाई की मार से हाहाकार करते देखा जा रहा है। गरीब और मजदूर को दर-दर की ठोकरें खाते देखते हैं। दुकानदार और व्यापारी को सरकारी सिस्टम से परेशान होते देख रहे हैं। शिक्षा व सेहत सेवाओं का जनाजा निकालते देख रहे है। कानून व्यवस्था का तो पूरी तरह से जनाजा निकल चुका है। प्रदेश में जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता को उनके हक दिलाने के लिए हमने संघर्ष शुरू किया है। इस संघर्ष को तब तक जारी रखेंगे जब तक बीजेपी को सत्ता से बाहर नहीं कर देते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी व खड़गे जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे हरियाणा में पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस पद यात्रा के दौरान सभी जगहों पर लोगों में पूरा उत्साह दिख रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, भूपेंद्र गंगवा, आनंद जाखड़, मनोज राठी, हरपाल बूरा, रेणु बाला विधायक, डॉ. अजय चौधरी, पूर्व विधायक राजरानी पूनम, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, जितेश भारद्वाज सहित अनेक नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।