Pal Pal India

अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करे प्रत्येक नागरिक: रमन गोयल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हरियाणा तरूण संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर किए श्रद्धासुमन अर्पित 
 
  अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करे प्रत्येक नागरिक: रमन गोयल
हरियाणा तरूण संघ ने कार्यक्रम सिरसा। , 23 जनवरी नेता जी ने कहा कि था, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उस समय देश लहू मांगता था। क्रांकिारी वीरों की आवश्यकता थी और उनके अथक प्रयासों से ही आजादी प्राप्त हुई, परंतु अब जब आजादी हमें प्राप्त हो गई है, तो अब हमें राष्ट्र प्रथम के बारे में सोचना है। यदि प्रत्येक व्यक्ति यह विचार कर ले, मेरी गली, मेरा गांव, मेरा मोहल्ला और मेरा देश को अपना समझ लें तो बहुत सी समस्याएं अपने आप हल हो जाएंगी। प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ अपनेकर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। यदि कोई मेनहोल खुला है और हम यह विचार करके कि ये मेरा काम नहीं है, ये तो सरकार का काम है और हम उसके पास से गुजर रहे हंै तो हमने अपना दायित्व नहीं निभाया। हमारा दायित्व है कि हम उसे ढकने की कोशिश करें या उसके आसपास कोई अवरोध लगा दें, जिससे किसी का नुकसान न हो। उपरोक्त उद्बोधन आज 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर सुभाष चौक सिरसा पर हरियाणा तरूण संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एयर कमोडोर रमन गोयल वायुसेना मैडल एयर ऑफिसर कमांडिंग एयरफोर्स स्टेशन सिरसा ने कहे। उन्होंने स्काऊट और एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि आप कल का भविष्य हो। अपने जोश को बरकरार रखें एवं अपने आप को राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत करें। आजकल की युवा पीढ़ी को उन्होंने इलैक्ट्रोनिक गजट यानि, मोबाइल, कंप्यूटर व टीवी के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी और बच्चों से अपना समय राष्ट्र हित एवं समाजहित के कार्यों में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में द्वारका प्रसाद महेश्वरी की प्रसिद्ध कविता का विशेष रूप से उल्लेख किया। साथ ही आयोजक हरियाणा तरूण संघ के बारे में कहा कि आप सभी लोग बधाई के पात्र हंै कि विगत 55 वर्षों से नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम करते आ रहे हंै। ऐसे कार्यक्रमों से ह ी युवाओं को प्रेरणा व दिशा मिलती है।
इससे पूर्व उनके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर रामसिंह यादव, जगदीश चोपड़ा, सुभाष शर्मा, पविकांत मित्त्तल, सुभाष बजाज, सुरेंद्र आर्य, प्रशांत गुप्ता ने उनका स्वागत किया और मुख्यातिथि ने सुखदेव सिंह ढिल्लों केनेतृत्व में आई हुई स्काऊट गाइड एवं एनसीसी की टुकडिय़ों का परीक्षण एवं परिचय किया। तत्पश्चात ठीक 9.55 पर ध्वजारोहण किया गया। सुभाष शर्मा अध्यक्ष हरियाणा तरूण संघ ने तरूण संघ एवं प्रतिमा के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रगान एवं समूहगान की सराहनीय प्रस्तुति विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने दी। कर्ण लढा सचिव संस्कार भारती ने देशभक्ति की एक रागनी प्रस्तुत की। मुख्यातिथि को सुभाष शर्मा अध्यक्ष एवं सचिव विक्रांत गुप्ता ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया। पविकांत मित्त्तल एवं दीनानाथ अग्रवाल द्वारा उन्हें भेंट स्वरूप सिरसा के इतिहास पर आधारित दो पुस्तकें दी। कार्यक्रम में पधारे मुख्य एयरफोर्स स्टेशन सिरसा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गु्रप कैप्टन रविंद्र चौधरी एवं फ्लाइट लेफ्टिनेंट इशा को भी भेंट स्वरूप पुस्तकें दी गई। विक्रांत गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, गणमान्य लोगों व स्कूल से आए बच्चों का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन महासचिव जयंत शर्मा ने किया। इस मौके पर गंगाधर वर्मा, राजकुमार ग्रोवर, सुरेश वत्स, ओम कथूरिया, नरेंद्र जिंदगर, अशोक गोयल, सतीश कंदोई, प्रवीन गुप्ता, ऊषा गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, सर्वोत्तम शर्मा, प्रवीण शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।