Pal Pal India

रतिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

 
  रतिया में  अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
फतेहाबाद, 29 जनवरी। जिले के उपमंडल रतिया में गांव नथवान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही शहर रतिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं बुधवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थाना शहर रतिया पुलिस को दी शिकायत में गांव चिल्लेवाल निवासी राजेन्द्रपाल ने कहा है कि उसका भाई मशिन्द्र कुमार कुलां में एक दुकान पर काम करता है। गत दिवस वह कुलां से लोडिंग ई-रिक्शा लेकर दुकान का सामान लेने के लिए रतिया आ रहा था। वह भी अपने मोटरसाइकिल पर उसके पीछे आ रहा था। जैसे ही मशिन्द्र ढाणी शेरगढ़, गांव नथवान के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी ई-रिक्शा में सीधी टक्कर दे मारी और मौके से फरार हो गया। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि हादसे में मशिन्द्र को काफी चोटें आईं हुईं थीं। इस पर उसने उसे उपचार के लिए रतिया के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां हालत गंभीर होने से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद वह मशिन्द्र को उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में ले गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।