Pal Pal India

दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बैन

 
  दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बैन
फरीदाबाद, 25 जनवरी  गणतंत्र दिवस के चलते 25 जनवरी शाम छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक दिल्ली में भारी वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसे लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भारी वाणिज्यिक वाहनों के पलवल की तरफ से फरीदाबाद में आने पर रोक रहेगी।
फरीदाबाद की सीमा पर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। पलवल से फरीदाबाद, दिल्ली के रास्ते करनाल-चंडीगढ़ और रोहतक-हिसार जाने वाले भारी वाहन केजीपी-केएमपी का प्रयोग कर सकते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सड़कों पर पुलिस दिखाई देगी। राइडर, पीसीआर व डायल 112 सहित सभी पेट्रोलिंग व्हीकलों द्वारा पूरे फरीदाबाद में पेट्रोलिंग की जाएगी
गणतंत्र दिवस को लेकर बदरपुर बार्डर के पार वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई है। फरीदाबाद से दिल्ली की ओर रोजाना करीब 50 हजार वाहन आवागमन करते हैं। जो वाहन चालक बदरपुर फ्लाईओवर का प्रयोग करते हैं, उन्हें बॉर्डर पार करते ही चेकिंग का सामना करना पड़ रहा है। बता दें गणतंत्र दिवस को लेकर फरीदाबाद-दिल्ली सीमा पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।