खरखौदा में डीसी के आदेश के बाद हटाए अतिक्रमण
Nov 26, 2024, 20:48 IST
26 नवंबर उपायुक्त
डा. मनोज कुमार के आदेश के बाद नगपालिका अधिकारियाें ने खरखौदा में आज अतिक्रमण हटाए।
खरखौदा शहर के दिल्ली चौक पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी लगाकर नाले के स्लैबों को उखाड़
कर अतिक्रमण हटाया गया है। उपायुक्त के सामने काफी दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे
अतिक्रमण किए जाने का ममाला गर्माया थ। यह अतिक्रमण सफाई व्यवस्था में बाधा बने हु एथे।
नगर पालिका के नालों की सफाई हो पा रही थी। लोगों की समस्याएं बढ रही थी।
इस बारे में कई
दुकानदारों ने शिकायत दी। अधिकतर दुकानदारों ने नालों पर कब्जा किया हुआ था जिसके चलते
नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी। अब नालों का गंदा पानी उनकी दुकानों के सामने आ गया
है। नगर पालिका सचिव पंकज जून ने पहले तो सभी दुकानदारों को समझाया फिर चेतावनी दी,
लेकिन जब दुकानदार नहीं माने तो उन्होंने मंगलवार को जेसीबी चलवा कर दिल्ली चौक, सांपला
मार्ग की तरफ के नालों के स्लैबों को उखाड़ दिया गया है। इससे पानी निकासी की व्यवस्था
दुरुस्त होगी। डीसी की बैठक में भी यह मामला सामने आया था। इसके बाद डीसी ने तत्काल
कार्रवाई के आदेश दिए थे।
डा. मनोज कुमार के आदेश के बाद नगपालिका अधिकारियाें ने खरखौदा में आज अतिक्रमण हटाए।
खरखौदा शहर के दिल्ली चौक पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी लगाकर नाले के स्लैबों को उखाड़
कर अतिक्रमण हटाया गया है। उपायुक्त के सामने काफी दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे
अतिक्रमण किए जाने का ममाला गर्माया थ। यह अतिक्रमण सफाई व्यवस्था में बाधा बने हु एथे।
नगर पालिका के नालों की सफाई हो पा रही थी। लोगों की समस्याएं बढ रही थी।
इस बारे में कई
दुकानदारों ने शिकायत दी। अधिकतर दुकानदारों ने नालों पर कब्जा किया हुआ था जिसके चलते
नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी। अब नालों का गंदा पानी उनकी दुकानों के सामने आ गया
है। नगर पालिका सचिव पंकज जून ने पहले तो सभी दुकानदारों को समझाया फिर चेतावनी दी,
लेकिन जब दुकानदार नहीं माने तो उन्होंने मंगलवार को जेसीबी चलवा कर दिल्ली चौक, सांपला
मार्ग की तरफ के नालों के स्लैबों को उखाड़ दिया गया है। इससे पानी निकासी की व्यवस्था
दुरुस्त होगी। डीसी की बैठक में भी यह मामला सामने आया था। इसके बाद डीसी ने तत्काल
कार्रवाई के आदेश दिए थे।