Pal Pal India

घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला के कानों की युवकों ने झपटी बालियां

पीडि़त ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी मामले की शिकायत  
 
घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला के कानों की युवकों ने झपटी बालियां 
सिरसा, 07 सितंबर। घर के बाहर गली में टहल रही एक बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां झपटकर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश फरार हो गए। बुजुर्ग ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया। आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गए। पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। 
जानकारी अनुसार एमआईटीसी कॉलोनी निवासी करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग विद्या देवी कल देर शाम को घर से बाहर गली में टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान पीछे से मुंह बांधे हुए एक युवक पैदल बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा और झपट्टा मारकर बुजुर्ग के कान की बाली छीन ली। तभी एक अन्य युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचा और उक्त युवक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर वहां से फरार हो गए। 
बुजुर्ग महिला ने शोर मचाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन उक्त दोनों आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रही है। पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

प्रीतनगर में भी हुई थी छीनाझपटी की वारदात 
बीते मंगलवार को भी शहर के प्रीतनगर क्षेत्र में एक छीनाझपटी की वारदात को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। उक्त आरोपी महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हुए। जिसके बाद कीर्तिनगर चौकी में पुलिस की ओर से मामला भी दर्ज किया गया। अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है।