Pal Pal India

समाज की तरक्की के लिए शिक्षित होना जरूरी: डा. मोहित सुथार

 श्री विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट, सिरसा का 25वां वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित
 
 समाज की तरक्की के लिए शिक्षित होना जरूरी: डा. मोहित सुथार
 अरनियांवाली निवासी बृजलाल सुथार ने जमाल निवासी छात्रा को 3100 रुपए की राशि देकर किया प्रोत्साहित
 -सिरसा 12 अक्टूबर  श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट, सिरसा द्वारा श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, सिरसा के प्रांगण में 25वां सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा. मोहित कुमार (एमबीबीएस, एमडी पैथोलॉजी), जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा. श्रुति सुथार पुत्री वेदप्रकाश सुथार (असिस्टेंट प्रोफेसर, कैमिस्ट्री विभाग, जीजेयू हिसार) शिरकत की। ट्रस्ट प्रधान ओमप्रकाश सुथार ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का ट्रस्ट की ओर से बुक्के देकर स्वागत किया। मंच संचालन रमेश कुमार माकड़ ने बखूबी किया। ट्रस्ट द्वारा समाज के 47 बच्चों को छात्रवृत्त्ति के रूप में नगद राशि व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं जमाल निवासी छात्रा निशा पुत्री सतबीर को अरनियांवाली निवासी समाजसेवी बृजलाल सुथार ने अपनी बेटी वीना सुथार व बेटे की सरकारी सर्विस में नियुक्ति पर ने ट्रस्ट के साथ कदमताल मिलाते हुए प्रोत्साहन के लिए 3100 रुपए की नगद राशि देकर छात्रा का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष भूप सिंह माकड़, सचिव रमेश माकड़, प्रो. हरपाल सिंह, भजनलाल कुलरिया, पूर्व प्रधान पृथ्वीराज, पूर्व ट्रस्ट प्रधान राधेश्याम जांगिड, भूपेंद्र कश्यप, ओपी बोदलिया, ओमप्रकाश मांडण रिसालियाखेड़ा, हवा सिंह लदोइया पूर्व प्रधान, जगदीश चुहिल, देवीराम चुहिल, वेदप्रकाश मांडण रिसालियाखेड़ा सहित अन्य ट्रस्ट सदस्य व गांवों से आए होनहार व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
बच्चों में टेलेंट अपार, गाइडेंस की जरूरत: डा. मोहित सुथार
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मोहित सुथार ने कहा कि ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय है। शिक्षा के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। शिक्षा ही वह साधन है, जो किसी भी समाज की दशा व दिशा तय करती है। सुथार ने कहा कि समाज के बहुत से ऐसे बच्चे हंै, जिनमें टेलेंट भरपूर है, लेकिन आर्थिक स्थिति उनकी सफलता में कहीं न कहीं आड़े आ जाती है। इसी समस्या को देखते हुए ट्रस्ट लगातार ऐसे बच्चों की मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्हें जरूरत है तो बेहतर गाइडेंस की, जिससे वे अपने लक्ष्य को बिना किसी बाधा के हासिल कर अपना, अपने समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। वहीं युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्त्ति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डा. मोहित सुथार ने कहा कि समाज अगर शिक्षित होगा तो नशे की प्रवृत्त्ति से अपने आप दूर चला जाएगा।
बेटियां भी कर रही नाम रोशन: डा. श्रुति सुथार
बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंची डा. श्रुति सुथार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित होने के साथ-साथ अपने पैरों पर खड़ा होना और परिवार व समाज को साथ लेकर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। पढ़ाई कभी खत्म नहीं होती। शिक्षा रूपी ज्ञान जितना मर्जी ग्रहण करो, वह आपका हर प्रकार से मार्गदर्शन करेगा। इसलिए सभी होनहार छात्राओं से निवेदन हंै कि वे अपनी मेहनत से हर वो मुकाम हासिल करें, जो उन्होंने मन में ठान रखा है।
सिरसा से प्रेरणा लेकर राजस्थान में भी बना ट्रस्ट: ओमप्रकाश सुथार
श्री विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट रजि. सिरसा के प्रधान ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अभी सिरसा में ही समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को छात्रवृत्त्ति दी जा रही है। धीरे-धीरे समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है। सिरसा के ट्रस्ट से प्रेरणा लेकर अब राजस्थान के भी कई जिलों में ट्रस्ट बना है और वहां होनहार बच्चों की छात्रवृत्त्ति देकर मदद की जा रही है, जोकि प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अच्छी मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करते हुए अपने अभिभावकों व समाज का नाम रोशन करें।