Pal Pal India

राज्यसभा चुनाव पर बाेले दुष्यंत चौटाला- कांग्रेस उतारे उममीदवार

 जजपा करेगी भाजपा के खिलाफ वोट: दुष्यंत
 
  राज्यसभा चुनाव पर बाेले दुष्यंत चौटाला- कांग्रेस उतारे उममीदवार
चंडीगढ़, 19 अगस्त  हरियाणा राज्य की एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को घेर लिया है। दुष्यंत चौटाला ने इस चुनाव में कांग्रेस से अपना उम्मीदवार उतारने की मांग की है।
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने पत्ते नहीं को खोले हैं। राज्यसभा जाने के लिए भाजपा नेता लॉबिंग करने में लगे हैं। कांग्रेस बहुमत के करीब होने के बावजूद चुप है। इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारी पार्टी के चार-पांच विधायक भी कांग्रेस के हो चुके हैं। कांग्रेस का उम्मीदवार जीतने के करीब है। दुष्यंत ने कहा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा की भाजपा के साथ साठगांठ नहीं है तो वह राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करें। हम पहले ही भाजपा के खिलाफ वोट करने का वादा कर चुके हैं।
दुष्यंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जेल के डर से बार-बार बिकता रहे। उधर का हो और इधर का दिखता रहे। दुष्यंत चौटाला के इस ट्वीट के बाद राज्यसभा को लेकर माहौल गरमा गया है। किसी भी समय भाजपा अपना उम्मीदवार उतार सकती है। अब सभी की नजरें विपक्षी दल कांग्रेस पर लगी हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारती है या फिर भाजपा का उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीतकर राज्यसभा में जाता है।
उल्लेखनीय है कि दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर यह साफ है कि यह सीट भाजपा के पास जाएगी। राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले सदस्य का कार्यकाल वर्ष 2026 तक रहेगा।