Pal Pal India

सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश से मिल पलायन कर रही है: बजरंग गर्ग

 
सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश से मिल पलायन कर रही है: बजरंग गर्ग
फतेहाबाद, 11 फरवरी  व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादती सहन नहीं की जाएगी। ज्यादत्ती करने वाले अधिकारियों को मुंह तोड़ जवाब देने में व्यापार मंडल पूरी तरह से सक्षम है। वे रविवार को टोहाना में राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल, प्रमुख समाज सेवी सुरेश सिंगल व प्रमुख उद्योगपति अमन अरोड़ा रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है, जिसके कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। गांव स्तर पर 80 प्रतिशत छोटे-छोटे उद्योग बंद हो चुके हैं और भारी तादाद में दाल, ग्वार, राइस, कॉटन मीलें हरियाणा से पलायन कर चुकी है जबकि हर राज्य की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। उनहोंने कहा कि प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढऩे से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है और सरकार को भी पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है जबकि सरकार ने व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छूट देने की बजाएं व्यापारी व आम जनता पर नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, खाद्य वस्तुओं आदि पर टैक्स नहीं था मगर इस सरकार ने इन आम जरूरत के समान पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर होता था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की कमर तोडऩे का काम किया है। इस सम्मेलन में व्यापार मंडल टोहाना के प्रधान राजेंद्र ठकराल, प्रदेश प्रवक्ता पवन वधवा, संरक्षक रमेश गोयल ने व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग को को पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह, शॉल व तलवार भेंट कर कर सम्मानित किया।