Pal Pal India

सरकार की पारदर्शी सोच से लाभार्थियों को योजनाओं का घर बैठे मिल रहा लाभ:रणजीत सिंह

विभिन्न योजनाओं के तहत सीडीएलयू में जिला स्तरीय समारोह आयोजित
 
 सरकार की पारदर्शी सोच से लाभार्थियों को योजनाओं का घर बैठे मिल रहा लाभ:रणजीत सिंह
 मुख्यमंत्री ने पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से लाभार्थियों से किया संवाद
सिरसा, 30 जून  प्रदेश सरकार की पारदर्शी प्रणाली के चलते लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। ऑनलाइन व्यवस्था स्थापित होने से अब लोगों को घर बैठे ही लाभ पहुंच रहा है। यह बात बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को सीडीएलयू में आयोजित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों के जिला स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्ग सम्मान पेंशन, दिव्यांग, विधवा पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितिरत किए। जिला सिरसा के पांच हजार से अधिक नए लाभार्थी इस योजना से जुड़े है। मुख्यातिथि सभी लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाए दी।
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की क्रियान्वित सभी योजनायें अंत्योदय के भाव को सार्थक कर रही है। योजनाओं के सीधे लाभ से पात्र व्यक्ति को उसका पूरा हक सरलता से मिल रहा है। इसी कड़ी में बुजुर्ग सम्मान पेंशन अब घर बैठे अपने आप बन रही है। इसी व्यवस्था से ये नए लाभार्थी योजना से जुडे हैं। किसी भी बुजुर्ग को कही जाने की जरूरत नही पड़ी। उन्होंने कहा कि ये सब जनहितैषी सोच के चलते व आमजन की सेवा भाव के संकल्प से ही संभव हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व की प्रदेश सरकार इसी भाव व संकल्प के साथ लोगों की की भलाई के कार्यों में लगी हुई है।
पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
जिला स्तरीय समारोह में पानीपत से मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को लाइव दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से योजनाओं के लाभ के संबंध में बातचीत की। लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं के घर बैठे मिले लाभ के लिए सरकार की प्रशंसा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र आर्य, श्याम बजाज, अमन चोपड़ा, मुकेश मेहता, तरुण गुलाटी, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, डीआईओ सिकंदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी राकेश सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे