Pal Pal India

गणतंत्र दिवस पर ड्रोन व रिमोट फ्लाइंग उपकरणों पर रहेगा प्रतिबंध

 डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी व पुलिस आयुक्तों के साथ की वर्चुअली बैठक
 
  गणतंत्र दिवस पर ड्रोन व रिमोट फ्लाइंग उपकरणों पर रहेगा प्रतिबंध
 प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस, अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश
चंडीगढ़, 23 जनवरी  गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समारोह स्थलों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसे लेकर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक बैठक की। प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस आयुक्त इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
बैठक में कपूर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था संबंधी सभी प्रबंधों का बारीकी से अध्ययन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। इस बारे में पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंध करने संबंधी लिखित में भी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं, जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को निर्धारित बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फ्लाइंग ड्रोन तथा रिमोट से चलने वाले फ्लाइंग उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने एरिया सिक्योरिटी की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पुलिस अधिकारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आसपास के क्षेत्रों की ड्रोन आदि की सहायता से बारिकी से जांच पड़ताल करते हुए उनकी मॉनिटरिंग करें। इस दौरान आस पास के क्षेत्र में बनी उंची इमारतों पर कड़ी निगरानी रखें।
डीजीपी ने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वीआईपी ड्यूटी तथा भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के अलावा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से प्रबंध करें। पुलिस अधिकारी रात के समय पुलिस कर्मियों की विजिबिलिटी बढ़ाएं ताकि जरूरत पडऩे पर पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद भी अलग-अलग स्थान पर जाकर पुलिस फोर्स को सुरक्षा इंतजाम संबंधी ब्रीफिंग दें। बैठक में प्रदेश भर के एडीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षको सहित कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।