Pal Pal India

चावल व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये लेकर भागा चालक काबू

 
  चावल व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये लेकर भागा चालक काबू
फतेहाबाद, 12 नवंबर  जिले के शहर टोहाना में चावल व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये लेकर फरार हुए ड्राइवर को थाना शहर टोहाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान आनंद पुत्र रमेश कुमार निवासी बिरथी कलां, चरखी दादरी हाल रेलवे रोड, कलानौर के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थाना शहर टोहाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 11 अक्टूबर को पुरूषोतम जिंदल निवासी नया पड़ाव जिला रोहतक हाल टोहाना की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह टोहाना में पुरानी अनाज मण्डी में सपना इंटरप्राइजिज के नाम से चावल का काम करता है। उसके पास आनंद निवासी बिरथी कलां हाल आबाद कलानौर, जिला रोहतक ड्राइवरी का काम करता है। उसके पास दो व्यापारियों की पेमैंट आई थी। इनमें से एक की पेमैंट 9 लाख 46 हजार 500 रुपये थी जबकि दूसरी पैमेंट को उसने संभाला नहीं था। उसने दोनों पैमेंट को अलमारी में रख दिया था।
शाम को जब वह चाय पीने के लिए नीचे गया और उसका ड्राईवर दुकान पर था। व्यापारी ने आरोप लगाया था कि मौका पाकर ड्राईवर आनंद ने अलमारी में रखी उक्त राशि को चुरा लिया और मौके से भाग गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई रामनिवास ने अहम सुराग जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।