Pal Pal India

रानियां क्षेत्र के डा. केवी सिंह सैकडों समर्थक कांगे्रस कार्यकर्ता कुमारी सैलजा से मिले

 बोले- तन, मन और धन से सैलजा के साथ, तानाशाह भाजपा को हराना है
 
 रानियां क्षेत्र के डा. केवी सिंह सैकडों समर्थक कांगे्रस कार्यकर्ता कुमारी सैलजा से मिले
मैंने और मेरे पिता ने सदैव आपकी सेवा की है, आपकी आवाज बुलंदी से उठाऊंगी:सैलजा 
 सिरसा, 07 मई। वरिष्ठ कांगे्रस नेता डा. केवी सिंह के रानियां विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों ने उनके नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांगे्रस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन)की उम्मीदवार  कुमारी सैलजा से भेंट करते हुए आश्वसन दिया कि वे डा. सिंह के नेतृत्व में  तन, मन और धन से उनके (सैलजा के ) साथ है। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस तानाशाह भाजपा सरकार सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। उधर सैलजा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे और उनके पिता चौ् स्व दलबीर सिंह पहले से आपकी सेवा करते रहे है, मैं वायदा करती हंू की आपके सुख: दुख में आपके साथ खड़ी मिलूंगी और हलके की आवाज को बुलंदी से संसद में उठाऊंगी। 

    वरिष्ठ कांगे्रस नेता डा. केवी सिंह के नेतृत्व में रानियां विधानसभा क्षेत्र के उनके सैकडों  समर्थक पूर्व जिला परिषद सदस्य, मौजूद जिला परिषद सदस्य, पूर्व सरपंच, सरपंच, ब्लाक समिति अध्यक्ष, नगर परिषद के पूर्व पाषर्द, पार्षद आदि हिसार रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में जाकर मिले, वे चाहते थे कि डा. सिंह ही सैलजा से उनका मुलाकात करवाए। कुमारी सैलजा ने सभी का स्वागत किया और परिवार का हाल चाल जाना। इस मौके पर कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे डा. केवी सिंह के नेतृत्व में कांगे्रस का झंडा उठाए हुए है और उनके ही नेतृत्व में  तन, मन और धन से आपके साथ है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस इस तानाशाह भाजपा सरकार को हटाने और देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लडाई लड़ रही है,, इस जंग में कांगे्रस का हर सिपाही जी जान से जुटा हुआ है।
    कुमारी सैलजा ने सभी का सम्मान करते हुए कहा कि उन्होंने और उनके पिता चौ. सव. दलबीर सिंह ने क्षेत्र की सेवा की है और वे आज भी हलके के लोगों की सेवा में लगी हुई  है, सुख-दुख में आती रही हूं, उन्होंने कहा कि  वे हलके की जनता के साथ खड़ी है उनकी आवाज को संसद में मजबूती से उठाऊंगी। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार से सभी वर्ग के लोग और 36 बिरादरी के लोग परेशान है सब भाजपा को हटाना चाहते है।  इस मौके पर डा. केवी सिंह ने कहा कि संसदीय क्षेत्र का हर कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से सैलजा के साथ खड़ा है और गांव-गांव जाकर सैलजा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहा है, उन्होंने कहा कि इस सीट से सैलजा की भारी मतों से जीत होगी। इस मौके पर डबवाली के विधायक अमित सिहाग, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला और वरिष्ठ कांगे्रस नेता अमीरचंद चावला आदि मौजूद थे।