Pal Pal India

रोहतक: कामगार या शिल्पकार के बगैर विकास असंभव दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

 सांसद बोले, कांग्रेस सरकार बनने पर बीसीए वर्ग को कम से कम ब्याज दर पर कर्ज देने की करेंगे व्यवस्था
 
  रोहतक: कामगार या शिल्पकार के बगैर विकास असंभव दीपेन्द्र सिंह हुड्डा
महंगाई की मार झेल रहे हैं कामगार और शिल्पकार, भगवान विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरक्त 

















रोहतक, 13 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि श्रमिक, कामगार देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और सत्य तो ये है कि शिल्पकार या कामगार के बगैर विकास असंभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से जातिगत जनगणना करने की भी मांग की और कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बीसीए वर्ग को कम से कम ब्याज दर पर कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी। सांसद सोमवार को पांचाल समाज द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भगवान् विश्वकर्मा दिवस देश के करोडो कमेरे वर्ग के लोगों के लिए खास उत्सव होता है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो हरियाणा कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय विकास में, गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं में नंबर वन पर माना जाता था, वो अब विकास में पिछडकर 17वें स्थान पर और बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंच गया। साथ ही दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज विकास के नाम पर जो कुछ भी दिखायी देता है उसके पीछे शिल्पकार या कामगार का पसीना लगा होता है। कामगारों, शिल्पकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन बडे दुख की बात है कि आज वो कामगार और शिल्पकार सरकार की अनदेखी और आसमान छूती महंगाई की मार झेल रहा है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढापा पेशन, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना के तहत दो कमरे का मकान, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को तीन सौ यूनिट फ्री बिजली, किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पांच सौ रूपये में रसोई गैस सिलेंडर, नौजवानों को दो लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी।

इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, शंकुतला खटक, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, रामनिवास, संत कुमार, चक्रवती शर्मा, बलराम दांगी, बिल्लु हुड्डा, जयदीप धनखड़, हेमंत बख्शी, बलराज बल्ले, बलवान सिंह पांचाल, बीबी भवरा, गुलशन ईशपुनियानी, कदम सिंह अहलावत, मोनू शर्मा, देवेंदर भारत, कुलदीप केडी, हुकुम चंद पांचाल, अजीत सिंह, मैनपाल सिंह, गीता भारती प्रमुख रूप से मौजूद रहे।