Pal Pal India

रेवाड़ी में किसान यूनियन का प्रदर्शन, कृषि कार्यालय पर जड़ा ताला

 
 रेवाड़ी में किसान यूनियन का प्रदर्शन, कृषि कार्यालय पर जड़ा ताला
रेवाड़ी, 6 फ़रवरी। किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने सोमवार को कृषि विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय पर ताला भी लगा दिया। सूचना के बाद एसडीएम होशियार सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर ताला खुलवाया।

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के बैनर तले सोमवार को किसान रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन में एकत्रित हुए। समय सिंह की अध्यक्षता में नारेबाजी करते हुए गांधी चौक के निकट कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंचे। यहां भी किसानों ने काफी देर तक नारेबाजी की और फिर कार्यालय पर ताला लगा दिया। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी तैनात की गई थी। सूचना के बाद रेवाड़ी एसडीएम होशियार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और किसानों की मांगे को सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद यूनियन ने ताला खोल दिया।

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना के तहत 2020, 2021 और 2022 में कपास, बाजरा, गेहूं, सरसों का बचा हुआ बीमा किसानों को अभी तक नहीं मिला है। वहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हजारों किसानों की पेंशन काट दी गई। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें काफी समय से किसान उठाते आ रहे है लेकिन न अधिकारी सुन रहे और न सरकार सुन रही है। जिसकी वजह से वे लगातार विरोध-प्रदर्शन करते आ रहे है।