एसई से मिला विद्युत कर्मचारियों का शिष्टमंडल

सिरसा, 10 मार्च। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसई राजेंद्र सब्बरवाल से यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।
मीटिंग में कर्मचारियों की प्रमुख मांगों टेक्निकल कर्मचारियों को टी एंड पी काम करने के लिए औजार जल्द उपलब्ध करवाने, सभी सब डिवीजन में पीने के पानी का प्रबंध करवाने, महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट बनाने, एसए से एएसएसए की पदोन्नति कराने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने और जिन कर्मचारियों व टैक्निकल स्टाफ को वर्दी नहीं मिली है, सभी एक्सईएन को पत्राचार से जल्द से जल्द वर्दी देने के लिए कहा गया है।
एएलएम से लाइनमैन की पदोन्नति की जाएगी। सिरसा सर्कल में स्टाफ पूरा करने के लिए व ठेके पर लगे ड्राइवरों को कम वेतन देने संबंधी उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, सामान ढोने के लिए साधनों का प्रबंध करवाने, स्टोर में सामान पूरा करने संबंधी तमाम मांगों पर एसई ने सहमति दे दी है।
इस मौके पर निगम की तरफ से एसई राजेंद्र सभरवाल, दलबीर सिंह सोढ़ी सुप्रिडेंट, यूनियन के पदाधिकारी मदनलाल सर्कल सचिव, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, जगराज सिंह यूनिट सचिव सब अर्बन, बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी, लखबीर सिंह सचिव सिटी, ताराचंद कैशियर, सुभाष चंद्र सीसी मेंबर डबवाली, विनोद कुमार सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।