Pal Pal India

हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों के खुले विरोध से असहमत दीपेंद्र

 
  हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों के खुले विरोध से असहमत दीपेंद्र 
रोहतक, 10 अप्रैल  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है। हरियाणा में भाजपा के लोकसभा कैंडिडेट्स और जेजेपी नेताओं के विरोध पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा असहमत नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को अपना वोट मांगने का अधिकार है। वोट मांगते वक्त किसी को भी प्रजातंत्रिक, संवैधानिक व गरिमापूर्ण मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा सबसे पहले की, लेकिन प्रचार के मैदान में उतरे प्रत्याशियों को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। रोहतक से डॉ अरविंद शर्मा, हिसार से रणजीत चौटाला और सोनीपत से मोहनलाल बड़ौली लोगों के गुस्से का सामना कर चुके हैं। लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाने के साथ नारेबाजी की। विरोध को देख वहां से नेताओं को निकलना भी पढ़ा है। यहीं नहीं लोग भाजपा के साथ करीब साढ़े 4 साल तक सरकार में रही रही जेजेपी पार्टी के नेताओं का भी विरोध कर रहे हैं। अभी हाल में जेजेपी नेता एवं पूर्व डिप्टी सी एम दुष्यंत चौटाला का भी लोगों ने घेराव किया।
भाजपा कैंडिडेट डॉ अरविंद शर्मा ने विरोध करने वालों को कांग्रेसी कहा। इस पर जब दैनिक पल पल ने रोहतक से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो क्या बोले वह अलग बात है। उनका कोसली और महम में विरोध हुआ। बाकी भी भाजपा के उम्मीदवार जैसे रणजीत चौटाला का हिसार में विरोध हुआ है। दुष्यंत चौटाला का भी विरोध हो रहा है, कहीं अजय चौटाला के विरोध की बात आ रही है। ये जो बीजेपी-जेजेपी नेताओं का विरोध हो रहा है, इससे पता चलता है कि लोगों के मन में कितना गुस्सा है। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि आज यह सही है कि हर आदमी के मन में सरकार को लेकर रोष है, लेकिन उस रोष को इजहार करने का तरिका प्रजातंत्र में वोट की चोट होता है। समय पर वोट की चोट का बटन दबाकर भाजपा सरकार के खिलाफ जो आपका गुस्सा है उसका इजहार करें। सभी का अधिकार है अपनी वोट मांगने का, जो भी वोट मांगने जाए तो प्रजातंत्रिक, संवैधानिक व गरिमापूर्ण मर्यादा का कोई उल्लंघन ना करे। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सीएम नायब सैनी द्वारा सेना पर पत्थरबाजी करने वालों को कांग्रेसी कहने पर भी जवाब दिया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है। ये अपने 10 साल के काम बताएं। अपने दफ्तरों को छोडक़र कोई काम किया हो तो वह बताएं। कांग्रेस पार्टी का अपना एक ट्रेक-रिकॉर्ड रहा है। जब भी कांग्रेस की सरकार रही है, तो हिंदुस्तान का झंडा ऊंचा रखने का काम किया है।