Pal Pal India

देर रात अनाज मंडी पहुंचकर डीसी ने लिया उठान का जायजा

गेहूं उठान में ढिलाई मिलने पर अधिकारियों के साथ ठेकेदार को भी लगाई लताड़ 
 
  देर रात अनाज मंडी पहुंचकर डीसी ने लिया उठान का जायजा
सिरसा, 26 अप्रैल उपायुक्त आर.के सिंह गेहूं उठान को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। दिन-रात अधिकारियों के साथ बैठक कर गेहूं उठान में तेजी के बारे में दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त गुरुवार की देर रात सिरसा अनाज मंडी में पहुंचे और वहां उठान कार्यों व अन्य व्यवस्थाओं का बारिकी से निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने मंडी में खाली खड़े ट्रकों के बारे में अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए ट्रकों में गेहूं को लिफ्टिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित ठेकेदार को भी लताड़ लगाई। उन्होंने स्वयं खड़े होकर गेहूं का उठान करवाया। उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में गेहूं उठान कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जितना जल्दी हो सके मंडी में आई गेहूं की फसल का पूरा उठान करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रकों व लेबर की अतिरिक्त व्यवस्था कर सुचारु रुप से गेहूं का उठान करवाया जाए। किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो उस बारे में अवगत करवाएं। अनाज मंडी में अन्य व्यवस्थाएं भी सुदृढ की जाएं, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो।