डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा को सौंपा मांग पत्र, जोर-शोर से उठाई जिला बनाने की मांग

डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति द्वारा डबवाली को जिला बनाने के लिए हरियाणा सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। समिति सदस्यों ने आज सोमवार सुबह सिरसा जाकर द्वारा हरियाणा के पंचायत मंत्री व जिला बनाने के लिए सरकार द्वारा गठित कमेटी के सदस्य महिपाल ढांडा से मुलाकात की व उन्हें मांग पत्र सौंप कर डबवाली को जिला बनाने की मांग जोर शोर से उठाई। मांग पत्र के साथ डबवाली इलाके की 100 से अधिक सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व शैक्षणिक संस्थाओं के समर्थन पत्र भी उन्हें सौंपे गए। इस दौरान उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, मार्केटिंग बोर्ड के चयेरमैन आदित्य देवीलाल, भाजपा के जिला महामंत्री सतीश जग्गा भी मौजूद थे। उन्होंने भी डबवाली को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया।
डबवाली को जिला बनाया जाना सबसे ज्यादा जरुरी व उपयुक्त:
समिति सदस्यों सतपाल जग्गा, संजीव शाद, नरेश सेठी, राजेश जैन काला, विजयंत शर्मा, सुखवंत सिंह चीमा, उग्रसेन गर्ग, वेद भारती, विपिन मोंगा, लविश कक्कड़, विकास कालूआना, संजय खनगवाल व अन्य प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि हरियाणा में एक जिले से दूसरे जिले की दूरी 40-45 किलोमीटर से ज्यादा नही है जबकि डबवाली शहर की अपने जिला मुख्यालय से ही 60 किलोमीटर दूर है, चौटाला व अन्य गांवों की अपने जिला मुख्यालय से दूरी करीब 90 किलोमीटर तक पड़ती है। जिन शहरों को जिला बनाने के लिए विचार कमेटी कर रही है उनमें से किसी भी शहर की अपने जिला मुख्यालय से दूरी 30-40 किलोमीटर से ज्यादा नही है। इसलिए डबवाली को जिला बनाया जाना सबसे ज्यादा जरुरी व उपयुक्त है।
जिला मुख्यालय दूर होने से अनेक योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं पात्र लोग:
मांग पत्र में बताया है कि डबवाली व काफी गांवों के लोगों को जिला स्तर पर होने वाले कार्यों के लिए वर्षों से दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जिला मुख्यालय दूर होने के कारण यहां के लोग हरियाणा सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित रह जाते हैं। यदि हरियाणा सरकार मंडी डबवाली को पूर्ण जिला बना दे तो हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की सीमा पर स्थित इस त्रिवेणी इलाके में विकास के द्वार खुलेंगे व लोगों को भी सुविधा हो जाएगी, सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोग आसानी से उठा पाएंगे। उन्हें बताया कि डबवाली जिला बनने की सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करता है। सिरसा जिला के अंतर्गत 344 गांव आते हैं जिसे समान रूप से बांटकर डबवाली को पूर्ण जिला बनाया जा सकता है। डबवाली जिला बनाओ निर्माण समिति ने समस्त मंडी डबवाली इलाके के लोगों की ओर से डबवाली को पुलिस जिला बनाने के लिए धन्यवाद करते हुए डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग की।
मंत्री ढांडा ने पॉजिटिव सोच के साथ उचित फैसला लेने का दिया आश्वासन:
पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिया कि डबवाली को जिला बनाने का मामला ध्यान में है, बहुत बारीकी से स्टडी किया जा रहा है, पॉजिटिव सोच के साथ उचित फैसला लिया जाएगा।