Pal Pal India

साइबर ठगों ने बैंक खाते से 7.50 लाख रुपये ठगे

 
 साइबर ठगों ने बैंक खाते से 7.50 लाख रुपये ठगे
सोनीपत, 6 फरवरी । एक और व्यक्ति साइबर ठगों का शिकार हो गया, व्हाट्सएप पर आए लिंक को क्लिक करने के बाद उसके बैंक खाते से 7. 50 लाख रुपये निकाल लिए गए। व्यक्ति के बैंक खाते से तीन बार में एक अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए। साइबर थाना क्राइम पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गोहाना में उत्तम नगर वार्ड 18 निवासी रोबिंद जैन ने सोनीपत साइबर क्राइम थाने में सोमवार को शिकायत दी है कि 2 फरवरी को उसके मोबाइल नंबर पर एक अन्य नंबर से व्हाट्सएप पर हेल्पलाइन सर्विस से एक एप्लिकेशन फाइल आई थी। उसने गलती से इस फाइल को ओपन कर दिया। इसके बाद 3 फरवरी को सुबह उसके यूनियन बैंक आफ इंडिया के अकाउंट से तीन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 7 लाख 50 हजार रुपए खाते से निकाले जाने के मैसेज आए। इसमें एक बार में 50 हजार, दूसरी बार में 2 लाख और तीसरी बार में 5 लाख रुपए उसके खाते से फेडरल बैंक के एक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। जबकि उसने ऐसी कोई ट्रांजैक्शन नहीं की। यह किसी साइबर ठग का का काम है। रोबिंद जैन की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है। साइबर पुलिस बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर ठग की पहचान के प्रयास कर रही है।