Pal Pal India

साइबर अपराधी फर्जी लॉन एप से कर रहे ठगी: एएसपी

 
साइबर अपराधी फर्जी लॉन एप से कर रहे ठगी: एएसपी     

रोहतक, 18 मार्च। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला मेधा भूषण ने बताया कि आमजन को साइबर अपराधियों की नई तकनीक बारे जागरुक किया जा रहा है कि किस प्रकार से साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी करते हैं। वर्तमान समय में फर्जी लोन एप से आसान कर्ज मिलने के चक्कर में ऑनलाइन लोन एप के जाल में सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं। 


कर्ज मंजूर करते वक्त फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं और फिर किस्त व ब्याज न देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं। कर्मचारी आवेदक के रिश्तेदारों, परिचितों व रिश्तेदारों को फोन कर अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं। बदनामी के डर से लोग गलत कदम उठा लेते हैं। 


उन्होंने बताया कि लोन वाले एप के रिकवरी एजेंट कॉल करके धमकियां देकर ज्यादा पैसे वसूलते हैं और आपके द्वारा पूरी किस्त देने पर भी कर्ज दिखाती हंै। फिर 6-7 दिन में लोन पर कर्ज की कुल राशि का दोगुना ब्याज मांगा जाता है। कर्जदाता के कर्ज चुकाने में नाकाम होने पर उनकी तस्वीरों में फेरबदल करके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देते है जिससे डिप्रेशन में आकर कुछ कर्जधारक खुद को नुकसान भी पहुंचाते है। ऐसे फर्जी लॉन एप से सतर्क रहें और डरें नहीं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐप आपको बैंक खाते की जानकारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का पिन अथवा ऐसी ही अन्य आपकी निजी जानकारी मांगता है तो उससे भी सावधान रहें। अगर कोई व्यक्ति आपको ब्लैकमेल करता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 112 पर कॉल करें। इसके अलावा साइबर थाना रोहतक व नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर हेल्पडैस्क की मदद लें।