Pal Pal India

लग्जरी गाड़ियों से महंगे चेतक और बादशाह को देखने के लिए झज्जर में उमड़ी भीड़

 लाखों रुपये कीमत के घोड़े, घोड़ी बने बेरी मेले की शान
 
  लग्जरी गाड़ियों से महंगे चेतक और बादशाह को देखने के लिए झज्जर में उमड़ी भीड़
झज्जर, 15 अप्रैल। बेरी में सोमवार को शुरू हुए दो दिवसीय वार्षिक पशु मेले में इस बार भी लाखों रुपये कीमत के एक से बढ़कर एक श्रेष्ठ घोड़ा, घोड़ी पहुंचे हैं। घोड़ा प्रेमियों में पहले से ही मशहूर कई घोड़ों और घोड़ियों को भी उनके मालिक नुमाइश के लिए लेकर आए हैं। चेतक व बादशाह को देखने के लिए तो घोड़ा प्रेमियों की भीड़ लगी रही।
कई लंबे-तगड़े आकर्षक घोड़ों की कीमत तो लग्जरी गाड़ियों की कीमत से भी ज्यादा बताई जा रही है। वह बात अलग है कि मालिक इन घोड़ों को बेरी मेले में केवल नुमाइश के लिए लेकर आए हैं। वह कहते हैं कि ये घोड़े नहीं बल्कि हमारे परिवार के सदस्य हैं। मेले में ज्यादातर पशु व्यापारी पीढ़ी दर पीढ़ी आ रहे हैं। बहुत से ऐसे व्यापारी मिले, जिन्हें नवरात्र में बेरी आने का चलन विरासत में मिला। घोड़ा मालिक झाड़ौदा निवासी बबलू पहलवान के अनुसार उसका घोड़ा बादशाह मेले में सबसे ऊंचा व सुंदर घोड़ा है। वह मेले में इसको केवल नुमाइश के लिए लेकर आए हैं। यह उनके परिवार का सदस्य है।
मेले में व्यापारिक बात करें तो पशु मेले में आने वाले घोड़े व घोड़ियों की कीमत ने कई बड़ी लग्जरी गाडिय़ोंं की कीमत को भी मात दी है। मेले में घोड़ों को लेकर पहुंचने का अंदाज भी कुछ अलग ही दिखा। घोड़े मालिक अपने घोड़ों को डीजे की धुन पर थिरकाते हुए लेकर पहुंच रहे है। मेले में पहुंचते ही यह आकर्षण का केंद्र बन गया। दूरदराज से पहुंचे पशु व्यापारी अपनी सभी डील छोड़कर इन घोड़ों को देखने के भीड़ में उमड़ जाते हैं। मेले के दौरान अन्य सालों की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में पशु व्यापारी पहुंचे है। मेले के पहले दिन पंजाब, यूपी, राजस्थान आदि के व्यापारी अपने घोड़ों व खच्चरों को मेले में लेकर आए। घोड़ा मालिक झज्जर निवासी राजेंद्र यादव का कहना है कि उसके परिवार को पीढ़ी दर पीढ़ी घोड़े रखने का शौक है। बेरी मेले में वह हमेशा अपने घोड़े की नुमाइश लगाने अवश्य पहुंचते हैं।
करीब छह साल के घोड़े चेतक बादशाह की ऊँचाई 66 इंच है। नुकरा मारवाड़ी नस्ल का यह घोड़ा सुंदरता व कद की लिहाज से भी श्रेष्ठ घोड़ा माना जाता है। घोड़ा मालिक राजेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने इस लाडले घोड़े को हर रोज 5 किलो चने, 5 लीटर दूध व चोकर खिलाते हैं। इस पर हर महीने 20 से 25 हजार रुपये खर्च होते हैं।
दिल्ली के गांव झाड़ोदा से आए बादशाह को मालिक बबलू पहलवान ने 10 दिन पहले ही गुजरात से खरीदा है। यह इस बार बेरी पशु मेले का सबसे ऊंचा घोड़ा है। इसकी की आयु 30 महीने है। नुकरा नस्ल के इस घोड़े का कद 70 इंच है। मेले में आए कई लोगोंट ने इसको खरीदना चाहा, लेकिन घोड़ा मालिक बबलू पहलवान बेचने को तैयार नहीं हुए। बबलू के अनुसार उसका घोड़ा रोज 5 किलो चने, 5 लीटर दूध, देशी घी और चोकर जरूर खाता है। जिसपर लगभग 25 से 30 हजार रुपये महीने खर्च आता है। गुजरात के सारहन खेड़ा में लगे पशु मेले में हुई प्रतियोगिता में वह सुंदरता व ऊंचाई में चैंपियन रहा।