राेहतक में कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने भाई काे मारा
Oct 20, 2025, 13:12 IST

रोहतक, 20 अक्टूबर कस्बा सांपला में देर रात को एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम उसके ही चचेरे भाई ने ही दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार बीती रात कस्बा सांपला निवासी प्रदीप के साथ उसके चचेरे भाई पवन की कहासुनी हो गई, जिसपर पवन ने उसकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना का पता चलने पर परिजन प्रदीप को निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप के छोटे भाई संदीप ने बताया कि रात करीब साढे 9 बजे उसके पास जेसीबी मशीन ड्राइवर अनीत उर्फ आदित्य का फोन आया कि उसके भाई की पवन ने तेजधार हथियार से गला काटकर घायल कर दिया है।
सांपला निवासी प्रदीप 3 बच्चों का पिता था। प्रदीप के दो बेटी व एक ढाई महीने का बेटा है। बेटे के जन्म को लेकर घर में खुशियां छाई हुई थी, लेकिन दीवाली के मौके पर किसे पता था कि तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाएगा। देर रात को हुई वारदात के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल का भी मुआवना किया। डीएसपी ओर एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले गहनता से छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार बीती रात कस्बा सांपला निवासी प्रदीप के साथ उसके चचेरे भाई पवन की कहासुनी हो गई, जिसपर पवन ने उसकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना का पता चलने पर परिजन प्रदीप को निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप के छोटे भाई संदीप ने बताया कि रात करीब साढे 9 बजे उसके पास जेसीबी मशीन ड्राइवर अनीत उर्फ आदित्य का फोन आया कि उसके भाई की पवन ने तेजधार हथियार से गला काटकर घायल कर दिया है।
सांपला निवासी प्रदीप 3 बच्चों का पिता था। प्रदीप के दो बेटी व एक ढाई महीने का बेटा है। बेटे के जन्म को लेकर घर में खुशियां छाई हुई थी, लेकिन दीवाली के मौके पर किसे पता था कि तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाएगा। देर रात को हुई वारदात के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल का भी मुआवना किया। डीएसपी ओर एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले गहनता से छानबीन कर रही है।

