Pal Pal India

भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, पेपर लीक पड़ेंगे गठबंधन पर भारी : कुमारी सैलजा

- कर्नाटक की तरह हरियाणा की जनता भी विधानसभा चुनाव का कर रही बेसब्री से इंतजार

- भाजपा के झूठ, प्रपंच को करारा जवाब है कर्नाटक के चुनावी नतीजे

 
भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, पेपर लीक पड़ेंगे गठबंधन पर भारी : कुमारी सैलजा

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि कर्नाटक की तरह हरियाणा की जनता भी विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, घोटाले, पेपर लीक, ओपीएस आदि ऐसे मुद्दे हैं, जो प्रदेश में हर किसी की जुबान पर हैं। जिस तरह से भाजपा के झूठ, प्रपंच को कर्नाटक की जनता ने अपनी वोट की चोट से करारा जवाब दिया है, उसी प्रकार हरियाणा के लोग भी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को चलता करके ही दम लेंगे।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की करारी हार से साफ है कि लोकतंत्र में सांप्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है। यह धर्म-निरपेक्ष देश है और जो भी दल यहां पर सभी वर्गों, जातियों व धर्मों का सम्मान करेगा, उसे ही जनता स्वीकार करेगी। अन्यथा, मौका मिलते ही वोट की चोट से चलता कर देगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, घोटालों, पेपर लीक, बेरोजगारी आदि ऐसे मामले हैं, जिनमें हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर रोज नए-नए रिकार्ड स्थापित कर रही है। पीडब्ल्यूडी समेत कई महकमों में पर्सेंटेज फिक्स है। तहसील से लेकर आबकारी एवं कराधान, नगर पालिका से लेकर नगर निगम, ग्रामीण विकास से लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हर मकहमे में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत लिए-दिए किसी भी व्यक्ति का कोई काम नहीं होता। साढ़े 8 साल में प्रदेश में अगर कोई चीज सबसे अधिक बढ़ी है, तो वह भ्रष्टाचार ही है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि बेरोजगारी में हरियाणा लगातार अव्वल बना हुआ है। हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नौकरी बेचने के अड्डे बने हुए हैं। इनकी कितनी ही भर्तियां पेपर लीक में फंस चुकी हैं और कितनी ही भर्तियों को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट या तो रद्द कर चुका है, या फिर उन पर स्टे चल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एचपीएससी में रुपये से भरे सूटकेस पकड़े जाते हैं तो एचएसएससी के चेयरमैन को छह माह के लिए सस्पेंड रखा जाता है। कितनी ही बार एचएसएससी कर्मियों की मिलीभगत सामने आती है और उन पर मामले दर्ज होते हैं। इससे स्पष्ट है कि एचपीएससी व एचएसएससी में कुछ भी ठीक नहीं है। नौकरियों की सरेआम नीलामी हो रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता गठबंधन सरकार से तंग आ चुकी है और इसे चलता करने का मन बना चुकी है। अब तो सिर्फ चुनाव का ही इंतजार किया जा रहा है। हिमाचल और कर्नाटक की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।