Pal Pal India

कुलदीप बिश्नोई के बेटे की सगाई का विवाद तूल पकड़ा

भाजपा नेता की तस्वीर पर कालिख पोती 
 
कुलदीप बिश्नोई के बेटे की सगाई का विवाद तूल पकड़ा 

हिसार, 1 मार्च। पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के चित्र पर कालिख पोते जाने का वीडियो वायरल हुआ है। यह हरकत शरारती तत्वों ने राजस्थान के मुकाम में की है। मुकाम में बिश्नोई समाज का पवित्र स्थल है। यहां बने स्वागत द्वार पर कुलदीप बिश्नोई का भित्तिचित्र बना हुआ है, जिस पर कालिख पोती गई।

वायरल वीडियो में कालिख पोतने वाले शख्स ने अपने चेहरे नहीं दिखाए। यह घटनाक्रम कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई के बाद ही हुआ है। हालांकि सगाई का विरोध हरियाणा के बिश्नोई समाज में नहीं है, जबकि राजस्थान में इसका विरोध सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।

इस सगाई के समर्थन में कुलदीप समर्थकों सहित दूसरी जाति के लोगों ने प्रतिक्रिया दी। सचिन जांगडा ने लिखा कि विरोध सिर्फ इंसान को मजबूत बनाता है, इंसान अपने निजी जिंदगी के फैसले खुद लेता है, समाज का हस्तक्षेप जरूरी नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। युवती पंजाबी कम्युनिटी से है। चैतन्य बिश्नोई की 25 फरवरी को दिल्ली में सगाई हुई। चैतन्य बिश्नोई ने कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं।