Pal Pal India

सिरसा लोकसभा से शैलजा को उम्मीदवार घोषित करने पर कांग्रेसियों ने बांटे लड्डू

 पार्टी हाईकमान ने सिरसा लोकसभा सीट पर शैलजा को उतारा मैदान में
 
  सिरसा लोकसभा से शैलजा को उम्मीदवार घोषित करने पर कांग्रेसियों ने बांटे लड्डू
सिरसा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य कुमारी सैलजा को सिरसा लोकसभा सीट पर हाईकमान द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की खुशी में कांग्रेसियों ने स्थानीय कांग्रेस भवन में एकत्रित होकर खुशी का इजहार किया और लड्डू बांटे। खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि कुमारी सैलजा के उम्मीदवार बनने से सिरसा लोकसभा चुनाव रौचक हो गया है। सभी ने एक स्वर में कहा कि सभी मिलकर कुमारी शैलजा को भारी मतों से चुनाव जिताने का काम करेंगे। इस मौके पर हरिओम कौशिक, वीरभान मेहता, नवीन केडिया, गोपीराम चाडीवाल, पवन बैनीवाल, विनीत कम्बोज, संतोष बैनीवाल, संदीप नेहरा, अमीर चावला, राजेश चाडीवाल पीसीसी डेलीगेट, निर्मल सिंह मलड़ी, उर्मिला भारद्वाज, कर्मजीत कौर, तेजभान पटवारी, रतन गेदर, हरजवंत सिंह, गजानंद सोनी, लादुराम पूनिया, करनैल सिंह, जग्गा बराड़, छोटू सहारण, मलकीत रंधावा, प्रो. रामचंद्र लिंबा, कुणाल खोड, लक्ष्मण कंबोज, शिमला देवी, करनैल सिंह, रामसिंह सोलंकी, बूटा सिंह थिंद, सतपाल मेहता, मांगेराम सरपंच, हनुमान पटीर, दलीप घोड़ांवाली, दलीप नेजिया खेड़ा, बंसीराम अलीमोहम्मद, दुर्गा सिंह सरपंच, राजा नेहरा, बलविंदर नेहरा, सुरजीत भावदीन, तेजिंदर सिंह टिंकू, रवनीत वड़ैच, थिराज सिंह नानुआना, ख्याली राम हरिपुरा, रघुबीर गोविंदपुरा, धर्मपाल गुंबर, पूर्व चेयरमैन हरजवंत सिंह, रघुबीर सरपंच, रवि कंबोज, प्रताप सरपंच, वेद सरपंच, अभिमन्यु गोदारा, होशियार सरपंच, चरणजीत सिंह सरपंच, अनिल जंडवाला, भूराराम बुरकिया, दयाराम माधोसिंघाना उपस्थित थे।