Pal Pal India

लाठीचार्ज व मुकदमे दर्ज करने से कांग्रेस नहीं डरेगी, हर हाल में करेंगे जनता की आवाज बुलंद: सैलजा

 
 लाठीचार्ज व मुकदमे दर्ज करने से कांग्रेस नहीं डरेगी, हर हाल में करेंगे जनता की आवाज बुलंद: सैलजा
 करनाल, 24 जनवरी। हिसार से शुरू हुई एसआरके (सैलजा-रणदीप-किरण) ग्रुप की कांग्रेस जनसंदेश यात्रा ने बुधवार को घरौंडा होते हुए करनाल जिले में प्रवेश किया । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उतराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के साथ विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला यात्रा में शामिल हुए। करनाल में यात्रा का जोरदार स्वगत किया गया। 
घरौंडा में तीन जगहों पर दिल्ली चुंगी, रेलवे रोड व नई अनाज मंडी में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह लाठर ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का स्वागत किया। कम्युनिटी हाल में आयोजित जनसभा हुई। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी व कांग्रेस की बढ़ रही लोकप्रियता से घबरा चुकी है इस लिए कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज व मुकदमे दर्ज करवाने से सरकार गुरेज नहीं कर रही। पर राहुल गांधी व कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं है। हम सरकार की तानाशाही का डटकर मुकाबला करेंगे ताकि लोगों के हकों की आवाज को बुलंद कर सकें। कांग्रेस प्रदेश में सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी और उसके बाद विधानसभा चुनावों के लिए भी कांग्रेस तैयार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हर वर्ग दुखी हो चुका है। उन्होंने कहा कि बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी के कारण लोग इस सरकार से दुखी हो चुके है। अब पूरे देश में कांग्रेस का माहौल बन चुका है और आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी जिसमें लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र का पूरी तरह से गला घोंट दिया है। 
विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी लूट के बल पर लोगों को तंग कर रही है। इस सरकार में किसी प्रकार के विकास दिखाई नहीं दे रहा। लोगों को कोई सुविधा नहीं मिली बल्कि महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से परेशान है। उन्होंने एसवाईएल मुद्दे पर कहा कि चौ. बंशी लाल ने एसवाईएल की खुदाई कराई थी। उसके बाद मामला कोर्ट में चला गया। हमने अच्छी पैरवी की थी पर बाद में सरकार बदलने के बाद एसवाईएल के मुद्दे का राजनीतिकरण हो गया। हम इस मामले में प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे पर उन्होंने मिलने का समय ही नहीं दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट कर बनाई गई सरकार है। यह सरकार लोगों के साथ धोखा करके बनाई गई है। बीजेपी व दुष्यंत चौटाला ने एक-दूसरे के खिलाफ बोलकर लोगों से वोट मांगे पर बाद में एक साथ हो गए, जो लोगों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा विश्वासघात से बनी सरकार लोगों के हितों की सरकार नहीं हो सकती।