Pal Pal India

कांग्रेस जनसंदेश यात्रा का मकसद एकता व भाईचारे का संदेश देना: रेनू बाला​​​​​​​

 
 कांग्रेस जनसंदेश यात्रा का मकसद एकता व भाईचारे का संदेश देना: रेनू बाला
यमुनानगर, 28 जनवरी  पांच फरवरी को बिलासपुर की अनाज मंडी में आयोजित की जाने वाली कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा को लेकर रविवार को साढौरा के लोक निर्माण विभाग के गृह विश्राम में कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। जिसमें साढौरा विधायक रेनू बाला ने रैली को लेकर विचार विमर्श सांझा किये।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रेनू बाला ने कहा कि जनसंदेश यात्रा का मकसद प्रदेश की जनता को एकता व भाईचारे का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के सभी जाति धर्म व मजहबों की पार्टी है और सभी को साथ लेकर देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है। यही पार्टी के नेताओं द्वारा निकाली जा रही यात्राओं का ध्येय है।
उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा द्वारा आयोजित की जा रही जनसभाओं में प्रदेश की जनता का जन सैलाब उमड़ रहा है। जिससे साबित हो रहा है कि प्रदेश की जनता इस सरकार से पूरी तरह दुखी है और जल्दी ही मौके की तलाश में है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें, ताकि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ देश और प्रदेश में अपनी सरकार गठित कर सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।