कांग्रेस ने बागियाें काे मनाने के लिए फील्ड में उतारे तीन पर्यवेक्षक
हरियाणा में उतरेंगे राजस्थान के पूर्व सीएम गहलाेत, अजय माकन व प्रताप बाजवा
Sep 14, 2024, 20:34 IST
चंडीगढ़, 14 सितंबर हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू होने के बावजूद कांग्रेस की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रचार में उतरने से पहले पार्टी हाईकमान ने चुनाव के बेहतर संचालन के लिए तीन पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा शनिवार को जारी आदेशों के अनुसार राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीनियर कांग्रेस नेता अजय माकन और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को हरियाणा में पर्यवेक्षक लगाया गया है। हरियाणा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद गुटबाजी बढ़ गई है।
कांग्रेस हाईकमान ने इस बार हुड्डा पर भरोसा करते हुए उनके 70 से ज्यादा समर्थकों को टिकटें दी हैं। ऐसी सूरत में अंदर खाते कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट की नाराजगी बढ़ रही है। पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट मिली है कि उक्त वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी से कांग्रेस को चुनाव में दिक्कत हो सकती है। इसके चलते हाईकमान द्वारा गठित की गई तीन पर्यवेक्षकों की कमेटी चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेगी। कमेटी जिन सीटों पर बगावत हो रही है, उन सीटों के बागी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाएगी। कमेटी यह भी तय करेगी कि कमजोर सीटें कौन-कौन सी हैं, उन्हें जीतने वाली सीटों की लिस्ट में शामिल करने के लिए क्या करने की जरूरत है। कमेटी काे पार्टी के बड़े नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को खत्म कराना होगा।
कांग्रेस हाईकमान ने इस बार हुड्डा पर भरोसा करते हुए उनके 70 से ज्यादा समर्थकों को टिकटें दी हैं। ऐसी सूरत में अंदर खाते कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट की नाराजगी बढ़ रही है। पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट मिली है कि उक्त वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी से कांग्रेस को चुनाव में दिक्कत हो सकती है। इसके चलते हाईकमान द्वारा गठित की गई तीन पर्यवेक्षकों की कमेटी चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेगी। कमेटी जिन सीटों पर बगावत हो रही है, उन सीटों के बागी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाएगी। कमेटी यह भी तय करेगी कि कमजोर सीटें कौन-कौन सी हैं, उन्हें जीतने वाली सीटों की लिस्ट में शामिल करने के लिए क्या करने की जरूरत है। कमेटी काे पार्टी के बड़े नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को खत्म कराना होगा।