Pal Pal India

कांग्रेस प्रत्याशी शैलजा ने दो टूक कहा : जुमलों व तानाशाही सरकार को अलविदा करने का सुनहरा मौका 25 मई

 
  कांग्रेस प्रत्याशी शैलजा ने दो टूक कहा : जुमलों व तानाशाही सरकार को अलविदा करने का सुनहरा मौका 25 मई 
 रानियां 28 अप्रैल 

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा का रानियां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । उनका रविवार को एक दिवसीय कार्यक्रम सिरसा से डबवाली रानियां व ऐलनाबाद का रहा । जिनमें बहुत ज्यादा व्यस्तता होने के कारण वे अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रानियां पहुंच पाई लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुणा दिखाई  दिया । रानियां के सिरसा मार्ग पर स्थित गाबा पैलेस में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों व गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया । 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 सालों में जनता को जुमले बाजी और तानाशाही का एहसास करवा दिया है । इन 10 सालों में देश में बेरोजगारी अर्थव्यवस्था अपराध महंगाई को पनपने का पूरा मौका मिला है । उन्होंने कहा कि देशवासियों को इन जुमले बाजों व तानाशाही शासकों से स्थाई रूप से छुटकारा पाना है तो 25 मई का शुभ दिन आपके हाथ में है इस दिन आपके बहुमूल्य वोट की चोट इन सबको चारों खाने चित कर देगी । कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल-खरगे की गारंटी हर दरवाजे तक पहुंचाओ, उन्हें पार्टी की गारंटी के बारे बताओ ओर खुद को शैलजा समझ कर घर-घर जाओ, नम्रता से मेरा-कांग्रेस का संदेश पहुंचाओ ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने कहा कि यह चुनाव देश में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का है। इंडिया गठबंधन का मकसद डॉ अंबेडकर के संविधान की रक्षा करने के साथ ही देश को तानाशाही की ओर जाने से रोकना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को राहुल-खरगे द्वारा दी जा रही गारंटी हर दरवाजे तक पहुंचानी होंगी। हर आदमी को कांग्रेस की गारंटी के बारे में बताना होगा। कार्यकर्ता खुद को शैलजा समझ कर घर-घर जाएं, नम्रता से मेरा व कांग्रेस का संदेश पहुंचाएं।

 उन्होंने कहा कि आज जो लड़ाई लड़ रहे हैं वह ऐसी ताकतों से है जो लोकतंत्र व संविधान के खात्मे की सोच रखते हैं। हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। यह आम लोगों की लड़ाई है। अपनी मजदूरी के लिए तरसने वाले गरीब-मजदूर की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि देश के किसान मजदूर वर्ग जो कि गर्मी, धूप, बारिश में मेहनत करने वाला है कि लड़ाई है जो एमएसपी की मांग करते हुए साल-साल भर देश की राजधानी दिल्ली की बॉर्डर पर बैठा रहा। अपनी आवाज पहुंचाने के लिए वह आंदोलन करता रहा तो बॉर्डर ऐसे सील कर दिए जाते हैं जैसे भारत-पाकिस्तान की सीमा पर युद्ध बारी हो रही हो।

कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को अपनी आवाज नहीं उठाने दी जा रही। इसलिए लोकतंत्र को बचाना है हर आदमी को न्याय दिलाना है। डॉ अंबेडकर के रचित संविधान को बचाने की चुनौती है। ये जनता के हक-हकूक की लड़ाई है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। नौजवान भटक रहा है। अग्निवीर स्कीम लाकर सेना में भर्ती का रास्ता भी बंद कर दिया। यह ऐसी स्कीम है जिसमें बाप से पहले छोरा रिटायर हो जाएगा फिर क्या होगा उसके भविष्य का। यह सरकार महंगाई चरम पर पहुंचा चुकी है। किसान को बर्बाद करने पर तुली है। शिक्षा नीति को तहस नहस कर रही है। हर दफ्तर में भ्रष्टाचार बढ़ा चुकी है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में खूब नौकरियां दी गई उसके मुकाबले में वर्तमान सरकार एक फीसदी भी पूरा नहीं कर पाई है । आज भी वादा करते हैं कि अपने घोषणा पत्र के मुताबिक 5 न्याय और 25 गारंटी प्रदान करेंगे। किसान, महिला, श्रमिक, युवा के साथ ही सभी की बराबर हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे।

कुमारी शैलजा ने कहा कि अब आप आज से ही अपना-अपना बूथ संभालें। यह चुनाव बड़ी लड़ाई है। देश के लिए लड़ाई है। एकदम नम्रता से खुद हो शैलजा समझकर लोगों के बीच जाएं। मेरी ओर से खास तौर से वोट मांगना। मेरे लिए मांगना, कांग्रेस की विचारधारा के लिए मांगना। हर घर में माताओं-बहनों से अपील जरूर करना और उन्हें अपने हकों के प्रति जागृत करना ।

रानियां को धकेल दिया 10 साल पीछे : 

कुमारी शैलजा ने रानियां के विकास के जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में भागीदारी होने के बावजूद भी रानियां को विकास के मामले में 10 साल पीछे धकेल दिया है । यहां पर नशे का कारोबार कई गुणा बढ़ा हुआ है जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है और स्थानीय विधायक की जिम्मेदारी बनती है कि वे युवाओं का भविष्य सुदृढ़ करें । रानियां को उपमंडल का दर्जा नहीं मिलना स्थानीय नेताओं की कमजोरी है जिन्होंने रानियां को पेरिस बनाने का सपना दिखाया था आज विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लग पाई है बल्कि इलाका छोड़कर दूसरे इलाके में किस्मत आजमाने चले हैं । शिक्षा के नाम पर औद्योगिक प्रशिक्षण के नाम पर 4 साल पहले श्री जीवन नगर में आईटीआई का निर्माण शुरू हुआ जो कि आज तक पूरा नहीं हो पाया है सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है शहर की दुर्दशा का जिम्मेदार आखिर कौन है । शहर में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच लंबे समय से स्टेट विजिलेंस की फाइलों में दबी पड़ी है और विकास कार्य अटके हुए हैं जिसका जिम्मेदार कौन है ? हल्का की जनता जवाब मांग रही है । 

ये रहे मौजूद :

इस मौके पर कुमारी शैलजा के साथ पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, ऐलनाबाद से वरिष्ठ नेता सतपाल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभान मेहता, युवा नेता विनीत कंबोज, संदीप नेहरा, प्रो रामचंद्र लिंबा, डा वाई के चौधरीआप पार्टी के नेता कुलदीप गदराना सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।

 पुराने कांग्रेसियों ने दिखाई एक जुटता :

कुमारी शैलजा के आगमन के अवसर पर पुराने कांग्रेसी एकजुट दिखाई दिए । इससे पहले वे आजाद प्रत्याशी चौ रणजीत सिंह के साथ रहे  मगर कुमारी शैलजा के कार्यक्रम में अपनी हाजिरी दर्ज करवाते हुए एक जुटता का परिचय दिया । पुराने कांग्रेसियों में मास्टर संपूर्ण सिंह के बेटे निर्मल सिंह बड़ैच, पूर्व चेयरमैन स्वर्ण सिंह जज, सुखप्रीत बराड़ पेक्स के पूर्व अध्यक्ष, सलवंत सिंह पूर्व पार्षद , गुरनाम सिंह झब्बर किसान नेता, अमरीक सिंह चीमा पूर्व पार्षद, संदीप सरदाना सोनू, गुरमेल सिंह पूर्व पार्षद प्रतिनिधि, सुंदर सिंह जोशन विनीत बडैच बाबू जोसन, रंजित स्टूडियो बिशन सिंह भिंडर गुरप्रीत सतनामी सहित कई लोगों के नाम शामिल है जोकि कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े हुए हैं  ।