Pal Pal India

कांग्रेस ने फिर किरण चौधरी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की

एक सप्ताह में दूसरी बार कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा रिमाइंडर पत्र 
 
  कांग्रेस ने फिर किरण चौधरी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की
चंडीगढ़, 25 जून  भाजपा में शामिल हो चुकी तोशाम की विधायक किरण चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से विधानसभा स्पीकर के पास पहुंची है। मंगलवार को कांग्रेस ने स्पीकर को दूसरी बार रिमाइंडर भेजकर किरण चौधरी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
दरअसल, किरण चौधरी वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में तोशाम से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंची थीं। बाद मेें लोकसभा चुनाव के बाद 18 जून किरण चौधरी और उनकी बेटी व कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद किरण चौधरी 19 जून को भाजपा में शामिल हो गईं। उसी दिन कांग्रेस की तरफ से विधानसभा में उप-नेता आफताब अहमद, चीफ विप भारत भूषण बतरा ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर किरण चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस पत्र पर स्पीकर द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के बाद अब कांग्रेस ने मंगलवार को दोबारा विधानसभा सचिवालय पहुंचकर किरण चौधरी के खिलाफ शिकायत दी है।
कांग्रेस ने किरण चौधरी के कांग्रेस से दिए गए इस्तीफे की प्रति के अलावा समाचारपत्रों में प्रकाशित खबरों के साथ भेजी गई शिकायत में कहा है कि किरण चौधरी दलबदल के बाद एक दिन भी विधायक के पद पर नहीं रह सकती हैं। इस मामले में वह खुलेआम संविधान का उल्लंघन कर रही हैं। यह पूरी तरह से दल बदल कानून का उल्लंघन है। कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर के कार्यालय में दी शिकायत में बिना किसी देरी के किरण चौधरी की विधानसभा से सदस्यता को समाप्त करने की मांग की है।