Pal Pal India

सदन में सीएम की भाषा अलोकतांत्रिक, अहंकार की बू आती है: कुमारी सैलजा

आने वाले चुनाव में हरियाणा की हर बेटी देगी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को वोट से जवाब

 
 
सदन में सीएम की भाषा अलोकतांत्रिक, अहंकार की बू आती है: कुमारी सैलजा 

चंडीगढ़, 29 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अलोकतांत्रिक-असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है उसमें अहंकार की बू आती है। कल तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार आज बेटियों के खिलाफ काम कर रही है आने वाले चुनाव में प्रदेश की बेटियां वोट की चोट से इस सरकार को सबक सिखाएंगी।

गौरतलब हो कि जब विधानसभा सत्र में शून्यकाल के दौरान तत्कालीन खेल मंत्री रहे संदीप सिंह का त्याग पत्र मांगा तो मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा था कि- इस्तीफा नहीं लिया जाएगा, इस्तीफा नहीं लिया जाएगा, इस्तीफा नहीं लिया जाएगा , विपक्ष अपनी हद में रहे, वे बोले तो धज्जियां उड़ जाएंगी। सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का सदन में इस प्रकार दिया गया बयान पूरी तरह से अलोकतांत्रिक-असंसदीय है जिसकी जितनी निंदा की जाए कमी है। उन्होंने कहा कि सीएम के इस प्रकार के बयान से अहंकार की बू आती है। सीएम स्वयं यौन शोषण के आरोपी की पैरवी कर रहे हैं ऐसे में प्रदेश की बेटियां कैसे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकती है। सीएम के बयान से साफ होता है कि वे न केवल मंत्री संदीप सिंह का बचाव कर रहे है बल्कि पुलिस की ओर से की जा रही कार्यवाही को भी प्रभावित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा मंत्री संदीप सिंह की इस प्रकार से पैरवे करने से साफ हो गया है कि महिला कोच को बर्खास्त सीएम के इशारे पर ही किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल अपने अहंकारी शब्दों को याद रखियेगा, इस बात का जवाब प्रदेश की हर बेटी को देना होगा। उन्होंने कहा कि इसी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था जिसे ताक पर रखकर यह सरकार अब बेटियों के खिलाफ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस यौन शोषण मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है बावजूद इसके न तो मंत्री इस्तीफा दे रहा है और न ही सीएम मंत्री का इस्तीफा मांग रहे है, नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा आज समय आने पर नैतिकता से भाग रही है। उन्होंने कहा है कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की बेटियां वोट की चोट से इस सरकार को सबक सिखाएंगी।