Pal Pal India

मुख्यमंत्री 24 जनवरी को करेंगे प्रदेश के 60 तालाबों का लोकार्पण

 
 मुख्यमंत्री 24 जनवरी को करेंगे प्रदेश के 60 तालाबों का लोकार्पण
 चंडीगढ़, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर विजन और लक्ष्य को देश में सबसे पहले क्रियांवित करने की दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अहम कदम उठाये हैं, जिसकी चर्चा स्वयं प्रधानमंत्री  मोदी ने सार्वजनिक मंचों व अपने मन की बात कार्यक्रम में की है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों को भी हरियाणा का अनुकरण करने की सलाह दी। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के अमृत सरोवर मिशन को फलीभूत करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर वर्ष 2022 को सोनीपत जिला के नाहरा गांव के गंगेश्वर तालाब से राज्य के 111 तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की शुरूआत की थी। इसी श्रंखला में 24 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री फतेहाबाद जिला के डुल्ट गांव से प्रदेश के 60 और अमृत सरोवर तालाबों के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे, इनमें भिवानी के 3, चरखी दादरी के 6, झज्जर के 6, नूंह के 7, फतेहाबाद के 31, हिसार के 4, कैथल, पलवल व पंचकूला के एक-एक अमृत सरोवर शामिल हैं।
जल संरक्षण की दृष्टि से प्रधानमंत्री द्वारा अमृत सरोवर मिशन नाम से एक नई पहल की शुरूआत की गई। इस मिशन का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों का विकास और कायाकल्प करना है। हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्रों में 18,748 तालाब और शहरी क्षेत्रों में 901 तालाब हैं। प्रधानमंत्री के मिशन के अनुसार हरियाणा के 22 जिलों में 1650 तालाबों को अमृत सरोवर मिशन के तहत लक्षित किया गया था। मुख्यमंत्री ने इसे देखते हुए सबसे पहले हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है, जो निरंतर इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। मनरेगा के तहत अमृत सरोवर मिशन के अंतर्गत तालाबों की खुदाई होती है और ग्रामीणों को काम दिया जाता है। यह योजना ग्रामीणों को काम दिलाने में भी कारगर साबित हुई है। पूर्व में प्रदेश में 1207 ग्रामीण तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। हरियाणा ने अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाबों व जोहड़ों के जीर्णोद्धार और विकास के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। योजना के तहत प्रदेश के 22 जिलों के 1650 तालाबों को विकसित करना था, लेकिन हरियाणा में 2082 तालाबों का कायाकल्प किया जा चुका है।