Pal Pal India

बेटी नूर के निर्मम हत्या को लेकर मुख्यमंत्री शीतकालीन सत्र में दें ठोस संदेश: अमित सिहाग ​​​​​​​

 ग्रामीणों को बोले सिहाग, राजनेता नहीं 2 वर्ष की बेटी के पिता के रूप में आपके बीच आया हूं 
 
 बेटी नूर के निर्मम हत्या को लेकर मुख्यमंत्री शीतकालीन सत्र में दें ठोस संदेश: अमित सिहाग ​​​​​​​
 18 दिसंबर डबवाली

हल्का डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने रामपुर बिश्नोईया गांव में जाकर बेटी नूर की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और न्याय की इस लड़ाई में हर कदम पर साथ खड़ा होने का विश्वास दिलाया।
                  पूर्व विधायक ने कहा कि वो किसी पार्टी से संबंधित राजनेता के रूप में नहीं बल्कि एक दो साल की बेटी के पिता के रूप में यहां पहुंचे हैं और इस कुकृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए कम है। धरनारत ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम तथा जांच के संदर्भ में पूर्व विधायक को अवगत करवाते हुए मांग पत्र सौंपा।
              धरना स्थल पर संबोधित करते हुए अमित सिहाग ने कहा कि इस तरह की घटना भविष्य में न घटित हो इसके लिए सरकार व प्रशासन इस केस को फास्ट्रैक कोर्ट में ले जाकर, केस से जुड़े तथ्यों व सबूतों की बारीकी से जांच करवा सभी दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्वाधिक कठोर सजा दिलवाने का काम करे ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके।
                पूर्व विधायक ने सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा केवल हवा हवाई है और धरातल पर सच्चाई सबके सामने है और बेटी नूर से संबंधित घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र चल रहा है और मुख्यमंत्री हरियाणा को इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए एक कठोर संदेश देना चाहिए ताकि भविष्य में आपराधिक मानसिकता वाले तत्व इस प्रकार का घिनौना कृत्य करने से पहले हजार बार सोचें।
                 सिहाग ने एसडीएम डबवाली तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करते हुए बिना किसी कोताही के मेडिकल जांच करवाने को कहा ताकि दोषियों को जल्द कठोर से कठोर सज़ा मिल सके।